रविवार, 25 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमित है तो तीन महीने लगवा सकते है वैक्सीन

 





कोरोना पाजिटिव  सुनते है हमारी मनोदशा बदल जाती है तनाव बढ़ जाता है कि क्या होगा ऐसे में सही सलाह संंजीवनी साबित हो सकती है। कोरोना संक्रमित ऐसे लोग जो होम आइसोलेशन में है उन्हें कब दवा खानी है , क्या खानी , बुखार है तो क्या करना है उनके तमाम सवाल का जवाब देकर उनको मनोबल बढाया। इसके साथ है कोविड के बचाव के लिए टीका के बारे में कई सवाल कर लोगों को संतुष्ट किया। संजय गांधी पीजीआई के एनेस्थेसिया विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल अग्रवाल, प्रो. प्रभात तिवारी, प्रो, संदीप साहू, एसोसिएशन आफ एनेस्थेसिया टेक्नोलजिस्ट एसोसिएशन के राजीव श्रीवास्तव ने जूम के जरिए लोगों को आमंत्रित किया जिसमें जरिए तमाम सवालों का जबाव दिया। विशेषज्ञों ने कहा कि  पॉजिटिव आने पर जिस परिवेश में आपने आप को पाते है जिन हालातों से हम गुजरते है इससे अच्छे हार्मोन निकलना बंद हो जाता है बुरे हारमोन बनने लगते है इससे मेटाबोलिक डिसऑर्डर की आशंका रहती है। इस लिए मेडिटेशन करते रहे और व्यस्त रहे। कोरोना संक्रमित या सामान्य लोग भी 9415575730 पर व्हाटसअप पर राजीव से सवाल पूछ सकते हैं। राजीव का कहना है कि सही जानकारी  लोगों में संजीवनी का काम करता है।      

 

 

प्रश्न-   कोरोना पॉजिटिव रह चुके है वैक्सीन कब लगवानी है- रजनी भटनागर बरेली

जवाब-    कोरोना निगेटिव होने के तीन महीने तक वैक्सीन लगवाने की जरूरत नहीं है। एंटीबॉडी शरीर में रहती है जिससे कोरोना से बचाव की पूरी संभावना है। तीन महीने के बाद वैक्सीन लगवा सकते है।

प्रश्न-    मेरे पति को एलर्जी है, त्वचा पर चकत्ते हो जाते है क्या वैक्सीन लग सकता है—रिचा पाण्डेय लखनऊ

जवाब-    एलर्जी का कारण जाने बिना वैक्सीन लगवाने की सलाह नहीं दे सकते है पहले कारण पता करने के लिए किसी डॉक्टर से सलाह लें फिर वैक्सीन के बारे में सोचे

प्रश्न-    मेरे पापा को डायबिटीज है क्या वैक्सीन लग सकता है- राम सकल पाण्डेय फैजाबाद

जवाब-    डायबिटीज और कोरोना वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। टीका लगवा लें और शुगर को नियंत्रित रखें

प्रश्न-    कोरोना संक्रमित हूं बुखार 103 रहता है क्या करें- आशीष जैन लखनऊ

जबाव-    हर 6 घंटे पेरासिटामोल 650 मिली ग्राम लेते रहे यदि 500 मिलीग्राम ले रहे है तो हर चार घंटे पर ले सकते है। अधिकतम तीन ग्राम तक पैरासिटामोल लिया जा सकता है 24 घंटे में। इसके अलावा नहा कर पंखे में बैठ जाए इससे भी बुखार उतर जाएगा। चाहे तो गुनगुने पानी से भी नहा सकते हैं।

प्रश्न-    कोरोना संक्रमित हूं ऑक्सीजन लेवल कितना होना चाहिए- हरिओम लखनऊ

जवाब-    ऑक्सीजन लेवल 95 से 96 के बीच है तो कोई परेशानी नहीं है। 92 से नीचे है तो ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है

प्रश्न-    कोरोना संक्रमित हूं, गर्भवती हूं क्या प्रोन पोजीशन( पेट के बल) में लेट सकती है – आतिफा सिद्दीकी लखनऊ

जवाब-    नहीं..पेट बल लेटने से पेट पर दबाव पडेगा इससे गर्भस्थ शिशु को परेशानी हो सकती है। ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है तो ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है

प्रश्न-    कोरोना संक्रमण के 13 दिन हो गए है आरटी पीसीआर कब कराएं

जबाव-    जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है । आईसीएमआर के नए नियम के अनुसार 10 से 14 दिन में माना जा रहा है  कि 90 फीसदी लोगों में निगेटिव हो जाता है । इस लिए कोई परेशानी नहीं है तो मास्क लगा कर काम पर जा सकते हैं।

प्रश्न-    बदन और सिर में दर्द है, नाक बह रही है क्या करें- रवि सीतापुर

जबाव-    यह कोरोना संक्रमण के लक्षण हो सकते है। इस लिए जांच कराएं । इसमें समय लग रहा है तो एंटी एलर्जिक दवा के साथ, भाप लें, गरारा करें और घर में आइसोलेट हो जाए। पेरासिटामोल दर्द के लिए ले सकते हैं।  


बाक्स 



कोविड सहायता ग्रुप बेड दिलाने में करेगा मदद


ऐसे लोग जिन्हे बेड के लिए सही जानकारी नहीं मिल पा रही है कहां लेकर जाए ऐसे लोगों को कहां पर बेड मिल सकता है जानकारी देने के लिए कोविड सहायता ग्रुप व्हाटसअप पर बनाया गया है। मदद के लिए परमीत मिश्रा 7705002213   से व्हटसअप पर संपर्क कर सकते है। परमीत का कहना है इस ग्रुप के जरिए हमने निजि अस्पताल जो कोविड के इलाज के लिए मान्य है उनको जोड़ा है जिससे पता करते है कि कहां पर मदद हो सकती है। यह ओपोलो से भी जुडे है ।    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें