रविवार, 5 जुलाई 2020

जिंदगी देने वाले को याद कर नम हो उठीं आंखें-डॉ. छाबड़ा ने 19 साल पहले हाइड्रोसेफलस की सर्जरी कर आदित्य की बचाई थी

जिंदगी देने वाले को याद कर नम हो उठीं आंखें




डॉ. छाबड़ा ने 19 साल पहले हाइड्रोसेफलस की सर्जरी कर आदित्य की बचाई थी जान तमाम डॉक्टरों ने दे दिया था जवाब

कुमार संजय ’ लखनऊ
लगभग 19 साल पहले बस्ती जिले के हरैया तहसील के ग्राम कसइला के रहने वाले गणोश दत्त शुक्ला के भतीजे आदित्य को सिर पर सूजन और झटके आने की परेशानी हुई तो घर वाले परेशान हो गए। उस समय आदित्य की उम्र चार साल थी। घर वालों ने कई जगह दिखाया पर हर जगह निराशा ही हाथ लगी। लगभग सभी ने जवाब दे दिया था। चाचा गणोश और पिता दिनेश बेटे को लेकर पीजीआइ लखनऊ आए तो उस समय न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. डीके छाबड़ा को दिखाया। प्रो. छाबड़ा ने जांच के बाद कहा कि हाइड्रोसेफलस बीमारी है। सर्जरी ही इसका इलाज है, लेकिन सर्जरी में रिस्क भी है। परिवार वालों ने कहा कि आप ही उम्मीद हैं, जो किस्मत में होगा देखा जाएगा। आदित्य की सर्जरी प्रो. छाबड़ा ने की और उसकी हालत ठीक हो गई। गणोश बताते हैं कि एक दिन आदित्य गिर गया, जिससे सिर पर ईंट की नोक लग गई। इस घटना के कुछ दिन बाद ही उसे फिर परेशानी होने लगी। डॉ. छाबड़ा को दिखाया तो उन्होंने बताया कि चोट की वजह से शंट ब्लॉक हो गया है। दोबारा सर्जरी की गई। सब ठीक ही चल रहा था कि फिर तीसरी बार सिर पर बॉल लगने से शंट ब्लॉक हो गया। तीसरी बार सर्जरी करनी पड़ी। इसके बाद से फिर कभी कोई परेशानी नहीं हुई। आज आदित्य 23 साल का है। सब ठीक चल रहा है। प्रो. छाबड़ा का निधन सुनते ही परिवार वाले भावुक हो गए। कहा कि उन्हीं की देन है कि यह मेरा बेटा आज आंख के सामने है। ऐसे महान व्यक्ति का जाना दुखद है।

क्या है हाइड्रोसेफलस
दिमाग के गुहाओं में तरल पदार्थ भर जाता है। अत्यधिक तरल पदार्थ गुहाओं के आकार को बढ़ाता है और मस्तिष्क पर दबाव डालता है। सेरेब्रोस्पाइनल तरल पदार्थ के रूप में जाना जाने वाला द्रव रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क में बहता है। अत्यधिक सेरेब्रोस्पाइनल तरल पदार्थ का दबाव मस्तिष्क के ऊतकों को नष्ट करता है और मस्तिष्क को गंभीर हानि पहुंचाता है। ओल्डर इंफैन्ट्स और इन्फैन्ट्स में हाइड्रोसेफलस सामान्य है। सर्जरी से हाइड्रोसेफलस का इलाज संभव है। यह मस्तिष्क में सेरेब्रोस्पाइनल तरल पदार्थ को बनाए रखने व पुनस्र्थापित करने के लिए किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें