शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

एम्स में रिटायरमेंट अायु 65 तो पीजीआई में 70 क्यों- फैकल्टी फोरम



एम्स  में रिटायरमेंट अायु 65 तो पीजीआई में 70 क्यों- फैकल्टी फोरम

रिटारमेंट अायु बढाने के मामले पर एक मंच पर अाए पीजीआई और मेडिकल विवि के डाक्टर
एक प्रोफेसर की सेलरी में अाएंगे तीन असिस्टेंट प्रोफेसर होगा तीन गुना काम


संजय गांधी पीजीआई और मेडिकल विवि के डाक्टर रिटारमेंट की उम्र बढाए जाने के मामले पर एक मंच पर अा गए है। शुक्रवार को संस्थान के फैकल्टी फोरम की अाम सभा में मेडिकल विवि के टीचर एसोसिएशन का सचिव डा. संतोष कुमार. डा.हरिराम भी पहुंचे। अाम सभा संस्थान के 150 से अधिक डाक्टरों ने रिटारमेंट की उम्र बढाए पर विरोध जताया। सभा के प्रेस वार्ता में फैकल्टी फोरम के अधयक्ष प्रो. अशोक कुमार एवं सचिव प्रो.एसएस अंसारी, सदस्य डा.अमिताभ अार्या और मेडिकल विवि के पदाधिकारियो ने कहा कि संस्थान में एम्स दिल्ली के रूल लागू होते है। एम्स दिल्ली में फैकल्टी की रिटायरमेंट 65 साल ही है जब वहां पर 70 साल नहीं है तो यहां कैसे कर सकते हैं। एम्स के नियम पीजीआई में लागू होगा एेसा संस्थान के 1989 के एक्ट में लिखा है। रिटारमेंट अायु बढाए जाने से पांच साल के लिए नए डाक्टर की तैनाती रूक जाएगी। नए डाक्टर ही इमरजेंसी में काम करते हैं। प्रदेश की सबसे बडी समस्या इमरजेंसी में इलाज मिलना है। कहा कि एक प्रोफेसर की सेलरी लगभग तीन लाख है इतने सेलनी में तीन असिस्टेंट प्रोफेसर संस्थान को मिलेंगे जिससे तीन गुना अधिक काम होगा। प्रो. अशोक ने कहा कि नए डाक्टर शोध में रूचि रखते है उनके पास नए अाइडिया होता है। किसी भी संस्थान में शोध का एक खास बजट होता है । रिटारमेंट अायु बढाए जाने से बजट कम होता है। लाभ लेने के लिए संस्थान के चार संकाय सदस्य यह तथ्य दे रहे है कि डाक्टर अधिक संख्या में जा रहे है और कम अा रहे है यह लगत है। संस्थान से इस साल तीन डाक्टर रिटार होने वाले है तो  70 नए डाक्टर अा रहे हैं।

मुख्य सचिव से मिला फैकल्टी फोरम

संजय गांधी पीजीआई के फैकल्टी फोरम के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव राजीव कुमार से मुलाकाता कर रिटारमेंट अायु बढाए जाने के प्रस्ताव के वस्तु स्थित के बारे में जानकारी दे कर इसका विरोध  किया। कहा कि कुछ मंत्री और विधायकों को जरिए लाभ लेने वाले लोग गलत तथ्य देकर पत्र लिखवा रहे हैं। कहा कि हम लोग अब मुख्यमंत्री . चिकित्सा शिक्षा मंत्री और राज्यपाल से मिल कर रिटारमेंट की अायु बढाने का विरोध करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें