शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

पीजीआइ ने खोजा तंत्रिका तंत्र की परेशानी का नया कारण

पीजीआइ ने खोजा तंत्रिका तंत्र की परेशानी का नया कारण
बी12 की कमी से तंत्रिका तंत्र की परेशानी संभव

डा.संदीप कुमार सिंह के शोध को मिली विश्व स्तर मान्यता
हजारों मरीजों को मिलेगी राहत

कुमार संजय। लखनऊ





तंत्रिका तंत्र ( रीढ़ और दिमाग) की परेशानी के नए कारण का पता लगाने में कामयाबी संजय गांधी पीजीआइ ने हासिल की है। हाथ-पैर में कमजोरी, कंपन,सुन्नता , भूलने की परेशानी, थकान, बोन मैरो की अधिक क्रियाशीलता की परेशानी के कई कारण है लेकिन विटामिन बी 12 की कमी के कारण भी यह परेशानी हो सकती है। संस्थान के न्यूरोलाजी विभाग के शोध वैज्ञानिक डा. संदीप कुमार  सिंह ने सौ से अधिक इस परेशानी के मरीजों पर  शोध के बाद यह साबित किया है। इस शोध के लिए इन्हें दीक्षांत समारोह में डाक्ट्रेट की डिग्री हासिल हुई है। डा. संदीप के विटामिन बी 12 की कमी के कारण एनीमिया की परेशानी होती है यह तो पता था लेकिन इसके कारण तंत्रिका तंत्र की परेशानी होती है यह नई बात शोध में सामने अायी है। इस नए तथ्य को विश्व स्तर पर स्वीकार किया गया है। देखा कि बी 12 की कमी के कारण स्पाइन कार्ड और दिमाग के अावरण मेनिनजिस का क्षरण होने लगता है जिसके कारण तंत्रिका तंत्र की कई परेशानी होती है। इस बात को साबित करने के लिए सौ से अधिक बी 12 की कमी के साथ तंत्रिका तंत्र की परेशानी वाले मरीजों के रक्त का नमूना  लेकर ग्लूटलडिहाइड. लिपिड पराक्सीडेज और टोटल अाक्सीडेंट कैपसिटी मार्कर का स्तर देखा जिसमें देखा कि ग्लूटलडिहाइड का स्तर बढ़ा था बाकी दोनो का स्तर कम था। साथ इन मरीजों का एमअारई भी हुअा जिसमें मेनिनिजिस का क्षरण मिला। इन मरीजों को बी 12 दिया गया तो इनमें बायो मार्कर के स्तर में बदलाव के साथ तंत्रिका तंत्र के परेशानी में कमी अायी। यह शोध विभाग के प्रो.यूके मिश्रा अौर प्रो. जयंती कलिता के निर्देशन में पूरा किया। डा.संदीप ने बताया कि पीएचडी  के बाद फिल हाल हम अाईसीएमअार के शोध योजना में बी 12 की कमी के कारण ग्लूटामेट और इसके रिस्पेटर में बदलाव देख रहे हैं। फैजाबाद जिले के मूल निवासी डा.संदीप सफलता का श्रेय पिता देवेंद्र सिंह और माता निर्मला सिंह  को देते हैं।  

20से 25 तक ही लिए शरीर में स्टोर रहता बी 12
डा.संदीप ने बताया कि शरीर में 20  से 25 साल तक उम्र के लिए ही बी 12 स्टोर रहता है इसके बाद इसमें कमी अाने लगती है खास तौर पर शाकाहारी भोजन पर रहने वाले लोगों में। शरीर को रोज पांच माइक्रोग्राम बी 12 की जरूरत रहती है। इस लिए 30 की उम्र के बाद रक्त में बी 12 के स्तर की जांच करा कर साधारण और सस्ते सप्लीमेंट लेकर इसकी कमी के परेशानी से बचा जा सकता है। 
Attachments area


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें