शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

पीजीआइ कर्मचारियों को मिलेगा सतवां वेतन अायोग

पीजीआइ कर्मचारियों को मिलेगा सतवां वेतन अायोग 

शासन ने जारी किया शासनादेश अब मेडिकल विवि को भी इंतजार
जागरणसंवाददाता। लखनऊ


पीजीआई में सतवें वेतनमान की लम्बे समय से मांग कर रहे कर्मचारी नेताओं के लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहा। शासन ने शुक्रवार को  सतवें वेतनमान का शासनादेश जारी कर दिया। यूपी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑल इम्प्लाईज फेडरेशन (यूपीपीजीएमआईईएफ) ने खुशी जतायी है। फेडरेशन व कर्मचारी महासंघ पीजीआई की अध्यक्ष सावित्री सिंह, महामंत्री दिलीप गंगवार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने उम्मीद जतायी कि पीजीआई के बाद अब सरकार जल्द ही डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, केजीएमयू व यूपी युनिवर्सिटी आफ मेडिकल सांइसेंज सैफई का भी शासनादेश जारी करेगी। पीजीआइ कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  धर्मेश कुमार और कर्मचारी महासंघ पीजीआइ की अध्यक्ष सावित्री सिंह, महामंत्री एसपी यादव, अजय कुमार सिंह, एसपी राय, संयोजक मदन मुरारी , पदाधिकारी वीके त्रिपाठी, विजय बहादुर, बीरू यादव , अफसर बेग, अशोक कुमार सिंह,  डा. सुनन्दा, कौशलेंद्र चौरसिया, केके तिवारी  ने कहा कि  ने कहा कि हम लोग काफी दिनो से इसकी मांग कर रहे थे। क्रमिक अनशन भी किए । सरकार ने हम लोगों की परेशाऩी को समझ कर हमारे हित मे फैसला लिया जिसके लिए हम अाभारी है। कर्मचारी नेताअों ने निदेशक प्रो.राकेश कपूर अौर अपर निदेशक जयंत नरलीकर ने प्रति अाभार प्रकट किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें