महिला समाज की रीढ़
संजय गांधी पीजीआई नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके धीमान निदेशक एसजीपीजीआई एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राजकुमार प्रमुख न्यूरोसर्जरी एवं इंचार्ज ट्रोमा सेंटर पी जी आई , प्रोफेसर डॉ बसंत पेडियाट्रिक सर्जरी एस जी पी जी आई एम एस, डॉक्टर प्याली भट्टाचार्य पेडियाट्रिशन एसजीपीजीआई डॉक्टर इंदु सुभाष श्रीमती श्रीमती शाइस्ता अम्मबर श्रीमती उषा टेकरी सी एन ओ मोजूद रहे। मुख्य अतिथि महिला सशक्तिकरण पर कहा कि आज सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस की सभी को वधाई हुए कहा कि अब महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त हो रही है किसी भी एग्जाम के परिणाम को अगर हम देखते हैं तो महिलाएं आगे दिखाई देती हैं डॉक्टर प्याली भट्टाचार्य ने महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में वीरांगना महारानी अवंति बाई, महारानी लक्ष्मीबाई के योगदान की चर्चा आवश्यक है इनका शक्तिरूप हमने अपनी आंखों से देखा है ।हमे श्रीमतीसावित्री बाई फुले शिक्षा क्षेत्र, श्रीमती सरोजनी नायुडू राजनीति क्षेत्र, श्रीमती किरण बेदी प्रशासन क्षेत्र, श्रीमती बाई काशीबाई गणपत नर्सिंग सेवा क्षेत्र, सुश्री मदर टेरेसा समाज सेवा क्षेत्र में इनके द्वारा दिये गए महिला सशक्तिकरण के योगदान से हमे प्रेरणा लेना है । महिलाएं इस समाज की रीड़ है इसे मजबूत करेंगे तो यह देश विकास तेजी होगा। डॉ इंदु सुभाष, श्रीमती शाइस्ता अम्मबर श्रीमती उषा टेकरी ने कहा कि देश की सरकार महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता पर कानून बना चुकी है अब महिलाओं के प्रति समाज में पुरुषों की सोच बदलने की आवश्यकता है एवं सभी क्षेत्रों में जैसे शिक्षा ,अच्छा पालन पोषण , राजनीतिक, प्रशासनिक ,समाज सेवा एवं सांस्कृतिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है ।यूनियन द्वारा इस प्रोग्राम के आयोजन का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए श्री सुजान सिंह ने कहा की अगर हमारे देश की महिला सभी क्षेत्रों में सशक्त होगी तो देश के विकास की गति तेज होगी क्योंकि महिला ही मां है और मां ही हर बच्चे की प्रथम टीचर है और एक सशक्त टीचर के द्वारा बच्चों को हर क्षेत्र की उचित शिक्षा देना शुरू होगा जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण भी होगा , बच्चे, परिवार व देश का विकास होगा। इस विचारधारा को समाज व सरकार तक पहुंचाने का कार्य करने का उद्देश्य से आज के आयोजन को आयोजित किया गया जिसमें यूनियन के अध्यक्ष लता सचान, महामंत्री विवेक सागर , उपाध्यक्ष राजकुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज वर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह, कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री धर्मेश कुमार एवं समस्त यूनियन कार्यकारिणी व भारी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें