शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

पीजीआई के 38 कर्मचारी और अधिकारी का हुआ सम्मान

 


पीजीआई के 38 कर्मचारी और अधिकारी का हुआ सम्मान


 संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ  में आज देश का 75वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमन ने परंपरागत रूप से ध्वजारोहण किया और संस्थान परिवार के सदस्यों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिये दृढ़ संकल्प रखने की शपथ दिलाई। 

राष्ट्रगान के पश्चात उपस्थित संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

इमरजैंसी मेडिसिन एवं रीनल ट्रांसप्लांट सेन्टर की प्रगति के विषय मे उन्होने कहा कि धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से इमरजेंसी बेड्स का विस्तार किया जा रहा है। EMRTC में इन्टरवेन्शनल नेफ्रोलौजी शुरू करने के लिये नेफ्रोलौजी विभाग की सराहना की।

उन्होंने एडवांस डायबिटिक सेंटर के विषय में भी जानकारी दी, जिसमें  डायबिटीज से संबंधित हर बीमारी के लिए एक ही छत के नीचे समस्त उपचार सुविधाएं होंगी। यह सेंटर फरवरी माह तक कार्य करने लगेगा।

हब और स्पोक मॉडल पर आधारित टेली आई सी यू के विषय में भी उन्होंने कहा कि पीजीआई और उत्तर प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजो के बीच में 100 बेड्स का टेली ICU भी एक बड़ी उपलब्धि है, जो बहुत शीघ्र ही क्रियाशील हो जायेगा। 


उन्होने सूचित किया कि head and neck surgery व infectious diseases विभागों के सृजन की प्रक्रिया भी चल रही है। इन्हें क्रियाशील बनाने के लिए संकाय सदस्यों की भर्ती की प्रक्रियारत है। इन विभागों  के आने से बेड्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस समय संस्थान में 2273 बेड्स क्रियाशील है। 

उन्होंने संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों से निवेदन किया कि वह "मेक इन इंडिया" कैंपेन का हिस्सा बनते हुए यहां नवाचार को बढावा दे और रोगी सेवा में तकनीक के सर्वोत्तम इस्तेमाल  हेतु  STPI (Incubation centre ) के उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग करें।

निदेशक महोदय ने रोबोटिक सर्जरी को बढ़ाने के लिए दो रोबोट और लाने के बात कही। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हम गामा नाइफ को भी पीजीआई में उपलब्ध करा पायेगे।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

 इस अवसर पर संस्थान परिवार  के  कर्मठ सदस्यों को उनके उत्कृष्ट व उत्तम कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया। कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री धर्मेश कुमार, नर्सिंग नेता सीमा शुक्ला ने बधाई दिया।


इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय धीराज , संयुक्त निदेशक, प्रशासन, प्रोफेसर रजनीश कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर वी के पालीवाल, एक्जक्यूटिव रजिस्ट्रार  कर्नल वरूण बाजपेयी, संकाय अध्यक्ष प्रो शालीन कुमार व अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।



1. श्री भानु प्रताप सिंह वाहन कोषांग संविदा चालक

2. श्री विनय यादव

(संविदात्मक)

मेडिकल कॉलेज

तकनीकी

तथ्य दाखिला प्रचालक

3. श्री प्रदीप कुमार सिंह गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डाटा एंट्री ऑपरेटर

4. श्री दिनेश कुमार. वर्मा एस्टेट डिपार्टमेंट अटेंडेंट ग्रेड-I

5. श्री रमेश कुमार अपर निदेशक कार्यालय परिचारक ग्रेड-I 

6. श्री राम सुचित यादव संविदा सेल कार्यालय परिचारक ग्रेड-

7. श्री विष्णु नारायण बाल चिकित्सा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कार्यालय परिचारक ग्रेड- I

8. श्री मुनीश कुमार रेडियोथेरेपी सीनियर अटेंडेंट

9. श्री ओम प्रकाश निदेशक कार्यालय वरिष्ठ परिचारक ग्रेड-I

10. श्री अवधेश कुमार

गौतम

बागवानी बागवानी निरीक्षक

11. श्री अनुपम त्रिवेदी जेडी(ए) (विधि प्रकोष्ठ) कनिष्ठ प्रशासनिक

अफ़सर

12. श्री गुरु प्रसाद नर्सरी स्कूल जूनियर प्रशासनिक

अफ़सर


13. श्री विनोद त्रिवेदी क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एवं

संधिवातीयशास्त्र

कनिष्ठ प्रशासनिक

अफ़सर


14. श्री सतीश चन्द्र नेफ्रोलॉजी कनिष्ठ प्रशासनिक

अफ़सर

15. श्री बी.पी. भुवन फाइनेंस (अनुसंधान

खाता)

कनिष्ठ लेखा अधिकारी

16. श्री एम.एस. सिद्दीकी एंडोक्राइन सर्जरी सहायक। प्रशासनिक

अफ़सर


17. श्री सुंदर लाल ईआर सहायक प्रशासनिक

अफ़सर


18. श्री श्याम बिहारी

चौधरी

इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) सहायक प्रशासनिक

अफ़सर


19. श्री सुशील कुमार सिंह MSW संवर्ग

(एंडोक्रिनोलॉजी ओपीडी)


20. श्री महेंद्र वर्मा एनेस्थिसियोलॉजी पर्सनल

21. श्री शिव राज सिंह

परिहार

सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी निजी सचिव

22. सुश्री वंदना शर्मा आपातकालीन विभाग वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी

23. श्रीमती कलावती पाल सीवीटीएस सहायक नर्सिंग अधीक्षक

24. श्रीमती नीमा पंत कार्डियोलॉजी सहायक नर्सिंग अधीक्षक

25. श्रीमती ज्योति बाला यादव सीसीएम सहायक नर्सिंग अधीक्षक

26. श्री ऋषि नातु वर्मा यूरोलॉजी सहायक। नर्सिंग अधीक्षक.

27. सुश्री मीरा प्रकाश जनरल अस्पताल सहायक नर्सिंग अधीक्षक। 8707061287

28. सुश्री अनीता वाल्टर एंडोक्रिनोलॉजी सहायक नर्सिंग अधीक्षक

(एस/आई)


29. श्री अंजना राणा

चौधरी

प्लास्टिक सर्जरी (ओटी) उप नर्सिंग अधीक्षक


31. सुश्री शशि यादव आण्विक चिकित्सा एवं

जैव प्रौद्योगिकी

तकनीकी अधिकारी

32. श्री राम दुलार पैथोलॉजी विभाग तकनीकी अधिकारी

33. श्री राकेश कुमार निगम न्यूरोलॉजी वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी

34. श्री राकेश कुमार

श्रीवास्तव

न्यूरोसर्जरी/न्यूरो-

ओटोलॉजी)

वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी

35. श्री जीतेन्द्र कुमार

उपाध्याय

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी

36. श्री देबाशीष

चक्रवर्ती

रेडियो डायग्नोसिस वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी

37. श्री मलया घर माइक्रोबायोलॉजी मुख्य तकनीकी अधिकारी

38. श्री उत्तम कुमार न्यूक्लियर मेडिसिन मुख्य तकनीकी अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें