गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

Pgi नर्सेज एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी






 Pgi नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा प्रशासनिक भवन के सामने प्लाजा पर आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में नर्सिंग कैडर से लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया आमसभा में यूनियन के पदाधिकारियों और अन्य सीनियर्स द्वारा ट्रेड यूनियन एक्ट ,NSA का महत्व और इतिहास, यूनियन के पिछले 1 वर्ष की उपलब्धियां और लंबित मुद्दों,नर्सिंग के कानूनी पहलू ,नर्सिंग अनुशासन व नर्सिंग देखभाल, यूनियन की एकता एवं उसका महत्व,यूनियन के पिछले एक वर्ष की आय और व्यय का संपूर्ण विवरण आदि के विषय में चर्चा हुई।

कैडर की लंबित मांगों में से एक pay fixation और protection के कारण कैडर के सदस्यों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए आम सभा में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया यदि 10 दिनों के अंदर पीजीआई प्रशासन ने इसका समाधान नहीं किया तो नर्सिंग स्टॉफ ऐसोशिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगी,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्थान प्रशाशन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें