पीजीआई
गुर्दा प्रत्यारोपण की संख्या बढ़ाने के साथ इमरजेंसी में होगा सुधार
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 कर्मचारियों को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस की मौके पर संजय गांधी पीजीआई संस्थान प्रशासन ने अपने 22 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक प्रोफ़ेसर आर के धीमान ने ध्वजारोहण करने के बाद कहा कि 2969 पदों पर शीघ्र ही भर्तियां भी की जायेगी। पदनाम भी बदले गये हैं और ट्रामा सेंटर मे अनेक पदों के वेतनमान में विसंगतियां थी, जिन्हें भी दूर किया गया है। फैकल्टी और नर्सिग पदों पर भर्तियो का कार्य भी चल रहा है ।
इस मौके पर बताया किइमरजैंसी मेडिसिन और गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र के विषय में उन्होंने कहा कि इमरजेंसी बेड्स में 7 गुनी बढ़ोतरी से आकस्मिक सेवाओं में सुधार होगा। अभी । नयी भर्तियो के होते ही यह पूर्णतया कार्य करने लगेगा। उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट को भी 3 प्रति सप्ताह से बढ़ाकर 8 से 10 प्रति सप्ताह करने पर बल दिया। एडवांस पीडियाटिक सेंटर का भी उल्लेख किया। इस एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में 23 विभाग होंगे, जिसमें 125 संकाय सदस्य और 185 सीनियर रेजिडेंट की भी नियुक्ति की जाएगी। इस प्रकार बच्चों के लिए एक समानांतर अस्पताल होगा, जिसमें उनसे संबंधित सभी बीमारियों के लिए एक ही केंद्र होगा।
एडवांस डायबिटिक सेंटर के विषय में भी जानकारी दी, जिसमें डायबिटीज से संबंधित हर बीमारी के लिए एक ही छत के नीचे समस्त उपचार सुविधाएं होंगी। यह सेंटर सितंबर माह तक कार्य करने लगेगा।हेड एंड नेक कैंसर विभाग वह इनफेक्शियस डिजीज विभाग के सृजन की प्रक्रिया भी चल रही है । बताया कि रोबोटिक सर्जरी सप्ताह के 6 दिन की जा रही हैं । अंगदान कार्यक्रम को गति देने पर बल दिया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर कर्मचारी संगठन के महामंत्री सावित्री सिंह नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला कर्मचारी महासंघ के महामंत्री धर्मेश कुमार मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह महामंत्री सरोज कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और संकाय सदस्य मौजूद रहे
यह हुए सम्मानित
1. कृष्णकांत चौधरी, तकनीकी अधिकारी, न्यूरोसर्जरी
2. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, निजी सचिव, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी
3. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य तकनीकी अधिकारी, एंडोक्रिनोलॉजी
4. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
5. अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल सहायक, स्थापना,
6. प्रभा मनोज कुमार, लाइब्रेरियन ग्रेड-II, एनएचसी सेल, डीन कार्यालय
7. नागेश्वर लाल, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, कार्डियोलॉजी एन्को लैब
8. रघुनाथ सिंह, पर्यवेक्षक, स्वच्छता
9. अखिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, पैथोलॉजी
10. दीप चंद, कनिष्ठ लेखाकार अधिकारी, एचआरएफ
11. लाल जी, तकनीकी अधिकारी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन
12. ज्योति सम्पसन, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, आपातकालीन चिकित्सा
13. टी.जी. राव, कनिष्ठ लेखाकार अधिकारी, वित्त
14. राम अवतार पाल, निजी सचिव, एंडोक्राइन सर्जरी
15. सुधा रानी सेंगर, डीएनएस, नेफ्रोलॉजी
16. श्री हरीश चंद्र यादव, वरिष्ठ परिचारक, बी.एच.आई
17. धीरेंद्र कुमार, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, न्यूरोलॉजी
18. राजू धानुक, परिचारक ग्रेड-1, परीक्षा प्रकोष्ठ
19. दिलीप कुमार, डाटा एंट्री आपरेटर, एफ.आई.आर
20. शिमला सिंह, रोगी सहायक, निदेशक शिविर
21. मेट्टी एम मोरिस, एएनएस, गैस्ट्रो सर्जरी
22. वी.के. श्रीवास्तव, पीए, वित्त विभाग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें