बुधवार, 10 अप्रैल 2019

हर क्षेत्र पर फोकस तभी देश में हासिल हुई देश में चोथी रैंक-प्रो. अमित आग्रवाल

हर क्षेत्र पर फोकस तभी देश में हासिल हुई रैंक


संजय गांधी पीजीआइ ने उत्तरभारत का तीसरा अस्पताल है जो इलाज के साथ मेडिकल एजूकेशन में शामिल है। देश में इसका चौथी रैंक है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.अमित अग्रवाल के मुताबिक यह मुकाम हासिल करने के लिए संस्थान के विभागों के संकाय सदस्य, मेडिकल टेक्नोलाजिस्ट, नर्सेज के आलावा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका रही है। पहली बार हम रैंकिग में शामिल हुए। इससे पहले स्वतः हमारे संस्थान को नोटिस किया जिसमें देश में कई मामलों पर नंबर वन रहे।    


रिसर्च की गुणवत्ता में देश में नंबर वन 
शोध को  देश विदेश शोध वैज्ञानिक संस्थान के शोध को नजीर( साइटेशऩ) के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।  संस्थान के एक शोध पत्र को औसतन 12.2 साइटेशन मिला है जबकि एम्स दिल्ली के एक  शोध पत्र को औसतन 10.4 साइटेशन मिला है। इस तथ्य का जर्नल अफ एसोसिएशन अफ फिजिशियन आफ इंडिया( जापी) ने देश के दस बडे संस्थान में बीते साले में राष्ट्रीय , अंर्तराष्ट्रीय शोध पत्रों के साइटेशन का विश्लेषण करने के बाद किया है। शोध पत्रों के संख्या मामले मेंपीजीआई लखनऊ चौथे स्थान पर है। पहले स्थान पर एम्स दिल्ली है। दूसरे स्थान पर  पीजीआई चंडीगढ़ है। तीसरे स्थान पर क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लूर है। यह संस्थान पीजीआई लखनऊ के स्थापना से काफी पहले है स्थापित है जिसके कारण शोध पत्रों की संख्या अधिक है। पीजीआई लखनऊ से 6 हजार आठ सौ 74 शोध हुए है जिसे 83627 लोगों को बतौर रिफरेंस( साइटेशन ) इस्तेमाल किया। संस्थान में लगभग 12 सौ बेड पर 350 संकाय सदस्य दिन -रात काम कर रहे हैं। डीएम, एमसीएच , पीडीसीसी, एमडी कोर्स हर विभाग में संचालित हो रहे हैं।  

संस्थान के विभाग बीमारियों के इलाज के साथ देश के लिए विशेषज्ञ तैयार कर रहा है
- इंटरवेंशन रेडियोलाजी, सीटी एवं अल्ट्रासाउंड गाइडेड सारी प्रोसीजर करना और विषेषज्ञ तैयार करना
- क्लीनिकल इम्यूनोलाजी देश का पहला संस्थान जो आटोइम्यून डिजीज मैनेज करता है विशेषज्ञ देश के लिए तैयार करता है
- किडनी ट्रांसप्लांट साल में 125 से 130 करता है विशेषज्ञ तैयार करता है
- इंडो सर्जरी और इंडो मेडिसिन  विभाग थायरायड, ब्रेस्ट कैंसर के जटिल मामले मैनेज करता 
- पेन मैनेजमेंट, प्री आपरेशन चेकअप , पोस्ट आपरेशन मैनेजमेंट
- इंटरवेंशन कार्डियोलाजी के मामले में अग्रणी
- सीवीटीएस बाई पास सर्जरी के आलावा दिल की जटिल सर्जरी
- नेफ्रोलाजी विभाग किडनी ट्रांसप्लांट के मरीजों को मैनेज करता है। हीमो डायलसिस और पेरीटोनियल डायलसिस करता है। 
-   न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग बीमारी का पता शुरूआती दौर में लगाने के बीमारी की स्टेज बताता है
- ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग रक्त अवयव के अलग करने के साथ सेफ ट्रांसफ्यूनजन 
- पैथोलाजी और माइक्रोबायलोजी विभाग बीमारी की डायगन्नोसिस मे अहम भूमिका
-न्यूरोलाजी और न्यूरोसर्जरी देश में पहले से ही नंबर विभाग के रूप में स्थापित जहां तंत्रिका तंत्र की बीमारियों का इलाज और सर्जरी 
-गैस्ट्रो मेडिसिन और गैस्ट्रो सर्जरी पेट की जुडी बीमारियों का इलाज और हर तरह की सर्जरी 
- एमआरएच विभाग जटिल प्रसव 
-- प्लास्टिक सर्जरी, पल्मोनरी मेडिसिन नई विधाओं पर काम कर रहे हैं  
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें