पीजीआई में आज नहीं होगा नए मरीजों का पंजीकरण बंद रहेगा ओपीडी कलेक्शन
संजय गांधी पीजीआई में 11 अक्तूबर शुक्रवार को ओ पी डी में नये पंजीकरण नहीं होंगे। ।
जिन पुराने रोगियों को ओ पी डी परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है, उन्हे ओ पी डी में देखा जायेगा व जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जाँचो की तारीख है, उनकी जांचे भी होंगी। ऑपरेशन थिएटर भी यथावत चलेगे। 24 घंटे लैब
क्रियाशील रहेगी। आकस्मिक सेवाएं यथावत चलेगी।
ओ पी डी का सैम्पल कलेक्शन बंद रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें