पीजीआई एनेस्थीसिया विभाग का 37 वा स्थापना दिवस समारोह
एआई डाटा बताएगा कितनी है एनेस्थीसिया के दौरान रिस्क
एआई सुरक्षित करेगा सर्जरी
पीजीआई दो आई मांडल पर कर रहा काम
सर्जरी के सुरक्षित करने के लिए संजय गांधी पीजीआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस( एआई) आधारित प्रोग्राम( एल्गोरिदम) तैयार करने जा रहा है। संस्थान के एनेस्थेसियोलॉजी विभाग के 37 वें स्थापना दिवस पर विभाग के प्रो. संदीप खूबा ने बताया कि सर्जरी से पहले प्री एनेस्थीसिया चेकअप जरूरी है इसके लिए मरीज की कई तरह जांच कराने के बाद मरीज में सर्जरी के लिए कितना फिट है यह देखते है। हम लोग ऐसे एल्गोरिदम पर काम कर रहे है जिसमें मरीज का सभी डाटा फीड करने के बाद प्रोग्राम बता देगा कि सर्जरी के दौरान किस मात्रा में कितनी दवाएं देकर सर्जरी को सुरक्षित की जा सकेगी। यह भी देखा जा सकेगा कि इस मरीज में कितनी सर्जरी सुरक्षित होगी और क्या रिस्क हो सकते है जिसका पहले मैनेजमेंट किया जा सकेगा। विभाग के प्रमुख प्रो. प्रभात तिवारी ने कहा कि एनेस्थीसिया की भूमिका लगातार बढ़ रही है। पेन मैनेजमेंट, सर्जरी के दौरान शरीर के सभी अंगों का बचाव, सर्जरी के बाद पोस्ट ऑपरेटिव केयर और आईसीयू केयर में अहम भूमिका है। प्री एनेस्थेसिया चेकअप के दौरान मरीज को डॉक्टर से एलर्जी, क्या दवा खा रहे, पहले जो इलाज लिया हो, फैमली हिस्ट्री बीमारी की पूरी जानकारी देने से सर्जरी के दौरान परेशानी को कम किया जा सकता है। प्रो, सुजीत गौतम ने एआई , प्रो. तपस सिंह एथिक्स, प्रो. पुनीत गोयल ने एनेस्थीसिया के भविष्य, प्रो. चेतना शमशेरी ने कार्य और जीवन के बीच संतुलन , तकनीकी अधिकारी राजीव सिंह सहित अन्य लोगों ने अपनी बात रखी।
सेंसर दवा करेगा सर्जरी के दौरान नियंत्रित
प्रो. खूबा ने बताया कि हम लोग टारगेट कंट्रोल इंफ्यूजन पर काम कर रहे हैं। सर्जरी के दौरान हार्ट रेट, रक्त दाब , सैचुरेटेड ऑक्सीजन स्तर सहित कई पैरा मीटर पर नजर रखा जाता है। हम लोग एआई आधारित ऐसा प्रोग्राम बना रहे है जिसमें सेंटर इन मानकों को नियंत्रित करने के लिए दवा शरीर में इंजेक्ट करेगा। इससे सर्जरी की सफलता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यह हुए सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ जूनियर रेजिडेंट III: डॉ. एस्थर ओवक,
सर्वश्रेष्ठ कार्यालय कर्मचारी: श्री सुरेश पाल,
सर्वश्रेष्ठ कार्यालय कर्मचारी (आउटसोर्स): सुश्री मीनू सिंह, सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग अधिकारी: श्रीमती मीना,
सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग अधिकारी ( आउटसोर्स्ड): श्री विमल कुमार, सर्वश्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी: श्री लल्लन गुप्ता,
सर्वश्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी (आउटसोर्स्ड): श्री अखिलेश कुमार, सर्वश्रेष्ठ कार्यालय सहायक: श्री राम किशुन,
ड्राइंग और कला के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र: डॉ. रुमित भगत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें