शनिवार, 15 अप्रैल 2023

ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव मनीष मिश्रा ने टी बी के मरीजों को लिया गोद

 

ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव मनीष मिश्रा ने टी बी के मरीजों को लिया गोद*  


    ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार मिश्र ने बिहार राज्य  कैमूर जिले के टी बी से ग्रसित एवम आर्थिक रूप से कमजोर  चार मरीजों को गोद लिया । गोद लिये रोगियों को 1600-1600 रूपये की राशि से पौष्टिक आहार का पैकेट एव आर्थिक सहयोग के रूप में  नकद राशि का लिफाफा  टी बी के रोगियों को दिया गया। टीबी के चार रोगी के नाम शैलेश पासवान 22वर्ष गांव बसहा,मधु साह 38 वर्ष गांव सेन्दुरा,जिउत कुमार 22 वर्ष गांव दिग्घी,एव मुस्कान कुमारी 17वर्ष गांव सिलौटा के है। राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार मिश्रा के द्वारा उपरोक्त चार  मरीजों को छः माह तक पोषण आहार की सामग्री के पैकेट दिया जाता रहेगा।मनीष कुमार मिश्र ने बताया ४ मरीज आर्थिक रूपसे बहुत ही कमजोर है जब की टी बी के इलाज के दौरान बेहतर पौष्टिक आहार की ज़रूरत होती है उन्होंने बताया की तह मेरा सौभाग्य है की मेरे द्वारा ग़रीब मरीजो की सेवा का अवसर मिला है ! गोद लिये चारो टी बी के मरीजों ने मनीष कुमार मिश्र का धन्यवाद किया !     पोषण आहार के पैकेट  चावल, आटा,दाल,गुड खजूर,डचना,सरसों का तेल,नमक,अण्डा,बिस्किट ,प्रोटीन पावडर एव ड्राई फूड का पैकेट एवम फल दिया गया ।  इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजय सिंह के साथ तमाम स्वास्थ कर्मी एवम क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।  यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें