पीजीआई ने स्टाफ और मरीजों के लिए मास्क अनिवार्य किया
सीएमएस ने ओपीडी, इमरजेंसी और वार्डो के लिए जारी किया आदेश
कोरोना के मरीज बढ़ते ही पीजीआई ने दोबारा से कोविड प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है। मरीज से लेकर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मास्क लगााने के साथ हाथों को सैनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। संस्थान प्रशासन ने शनिवार को ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड समेत सभी जिम्मेदारों को आदेश जारी कर इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किये हैं।
पीजीआई के सीएमएस प्रो. संजय धिराज ने बताया कि कोविड के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। संस्थान में इलाज कराने आने वाले मरीज, तीमारदार, डॉक्टर, रेजिडेंट और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड, जांच केन्द्र व काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन के निर्देश दिये हैं। नोटिस बोर्ड पर कोविड से बचाव को लेकर जरूरी दिशा चस्पा किये गए हैं।
एक संक्रमित भर्ती
पीजीआई के राजधानी कोविड हॉस्पिटल-दो में एक संक्रमित मरीज भर्ती है। सीएमएस डॉ. संजय धिराज ने बताया कि इलाज के दौरान मरीज की कोविड जांच में रिपोर्ट पॉजिटव आयी है। एक हफ्ते में तीन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटव आयी है। हालांकि इन्हें भर्ती नहीं करना पड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें