मंगलवार, 31 जनवरी 2023

Do not compare yourself with the havoc of Corona in China-गndian vaccine gave the ability to fight against corona - Antibodies found in vaccinated after kidney transplant

 Do not compare yourself with the havoc of Corona in China



Indian vaccine gave the ability to fight against corona


Antibodies found in vaccinated after kidney transplant


 Apart from the people who got vaccinated, the ability to fight was also found in those who had faced Corona.



 Kumar Sanjay Lucknow


The Indian corona vaccine has made us strong to face the corona. Head of the Department of Nephrology, Sanjay Gandhi PGI, Prof. Narayan Prasad has proved this in his research. When researched on the effect of vaccine on people who had undergone kidney transplant, it was found that more than 70 percent sero-conversion was found in those who had received the Indian vaccine. Seroconversion is the development of specific antibodies in the blood serum as a result of infection or vaccination, including vaccination. During infection or vaccination, antigens enter the blood, and the immune system begins to produce antibodies in response. This increases the ability to fight disease. In those who were not vaccinated and got corona infection, sero conversion was also found very good. Pro. Narayan says that one should not be afraid of Covid-19, yes precautions must be taken. Should not be compared to the outbreak in China. China has been very protective of Corona for a long time, while India quickly ended protective measures such as lockdown. We have faced the spread of Corona on a large scale.


Pro. Prasad says that more than 60 percent of people in India have been vaccinated. Our Covi Shield and Co Vaccine both have excellent seroconversion. My own study has shown 70% seroconversion in kidney transplant recipients. This means, vaccines will be more effective in the general population. Indians should be compared with the UK population, where Covi Shield was used and the infection was prevalent in the general population as well. We must be careful to mask ourselves without creating panic... don't let the havoc and panic get the better of you.




This is how the research happened


Research was done on 370 people who had undergone kidney transplant. Of these, antibody levels were seen in 78 people who got the vaccine, 120 who got covishield and 172 who got corona infection. 68 percent of those who got vaccinated, 95 percent of those who got Covi Shield and 90.69 percent of those who got corona infected had good antibody levels.


 


recognition of research


 


Chief Researcher Prof. Narayan Prasad, Dr. Brijesh Yadav, Prof. The research done by Dharmendra Bhadauria and others on the subject of sero conversion rate after SARS CoV-2 infection and two doses of other vaccine, Covishield vaccine in renal allograft recipient has been accepted by the Fundral of Immunology.




Patients admitted in ICU will get accurate treatment - Steroids effective only in repairing lungs damaged by fungal infection

 Patients admitted in ICU will get accurate treatment


Steroids effective only  in repairing lungs damaged by fungal infection


 International Medical  Journal  recognized the research of Pulmonary Department



 Kumar Sanjay. Lucknow


Patients admitted in ICU will now get accurate treatment. Till now, more than 90 percent of the patients are prescribed medicines (steroids) to reduce the immunity of the body without any investigation. This has been seen not only in India but in the whole world. There is less profit and more loss. Sanjay Gandhi PGI experts after long research on 1161 patients have proved that steroids are effective only if there is fungal infection. Fungus is also of many types, so it has also been proved that it is effective only in Aspergillosis fungus infection. The research has been accepted by the International Medical Journal Mycosis. ICU patients can get a lot of relief after this new fact comes to the fore. The death rate will also be less. Chief researcher Prof Zia Hashim of the Department of Pulmonary Medicine was honored by Governor Anandi Ben Patel for this research.


More than four percent fungal infection


Pro. Jia Hashim told that according to the patients admitted in ICU, the lung function becomes weak. This is called Acute Respiratory Distress Syndrome (ARDS) in medical language. Fungal infections are found in more than four percent of ICU patients.


 


Suspicion is more in diabetes patients


 


 Lung complications due to aspergillosis are more common in people with diabetes. Fungal infection is also more likely to occur if there is a lump or cavity in the lung. Have chronic lung disorders or damaged lungs.


 


 


 


how common is aspergillosis

Susceptibility to fungal infections has been observed in approximately 2% of asthma patients and 2-15% of those with cystic fibrosis.


 


 


these are the symptoms


 


Fever, shortness of breath, chest pain, cough, bleeding with mucus, and low oxygen levels.

Farmers are spoiling their health-More than 50 percent are not taking precautions in the use of pesticides

 Farmers are spoiling their health



 





More than 50 percent are not taking precautions in the use of pesticides


 


Many facts found in research on 387 farmers of Lucknow


 


Kumar Sanjay. Lucknow


 


37% farmers do not know that pesticides can prove fatal for them. All such information has come to the fore after research on the farmers of Lucknow district. Due to lack of information and awareness, farmers do not take precautions while using pesticides, which increases the risk of skin and nervous system diseases. Research was done on 387 farmers in which many facts have come to the fore. Research scientists have said that insecticides contain the highest concentration of chemicals. Therefore, it is imperative that farmers are aware of the right usage and toxic effects of chemicals to save themselves and the environment. The present study shows that information on pesticide labels is not effective for farmers. They need to be educated in alternative ways. It was observed that 42.6 percent of the farmers keep pesticides in their homes, due to which there is a possibility of danger in the small children of the house. The remaining pesticides are also not disposed of properly.


 


 


 


they researched


 


From the Department of Community Medicine, Ram Manohar Lohia Institute, Dr.


 


Bina Sachan, Dr. Sunil Dutt Kandpal,Dr. Arvind K. Singh, Dr. Amit Kaushik, Dr. Sugandha Johri and Arshi Ansari did research on the topic Agricultural Pesticide Use and Misuse: A Study to Assess the Cognition and Practice among North India Farmers, which has recently been accepted by the Journal of Family Medicine and Primary Care.


 


 


 


55% - neither read nor follow the label on pesticide


 


44% - do not understand the toxicity level


 


 


 


61% - don't know about alternatives to synthetic pesticides


 


51.2 percent - do not know about organic farming


 


74.3% - Don't know pesticides affect surface water


 


77.6% - Don't know that pesticides affect soil fertility


 


37.0% - Don't know pesticides can cause fatal poisoning


 


65.0% - Don't know when using pesticides

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

PGI 22 employees honored for doing excellent work

 

Emergency will improve with increasing the number of kidney transplants

22 employees honored for doing excellent work

Sanjay Gandhi PGI Institute administration honored 22 of its employees for their excellent work on the occasion of Republic Day. On this occasion, Director Professor RK Dhiman after unfurling the flag said that recruitment will be done soon for 2969 posts. The designations have also been changed and there were discrepancies in the pay scales of many posts in the trauma center, which have also been removed. The recruitment work for faculty and nursing posts is also going on.

Talking about the Emergency Medicine and Kidney Transplantation Centre, he said that the emergency services would be improved by increasing the number of emergency beds by 7 times. Now . It will start functioning completely as soon as the new recruitments are done. He also insisted on increasing kidney transplant from 3 per week to 8 to 10 per week. Also mentioned the Advance Pediatric Center. This advance pediatric center will have 23 departments, in which 125 faculty members and 185 senior residents will also be appointed.Thus there will be a parallel hospital for children, with a single center for all ailments related to them.

Information was also given about the Advance Diabetic Center, which will have all the treatment facilities under one roof for every disease related to diabetes. This center will start functioning by the month of September. The process of creation of Head and Neck Cancer Department and Infectious Diseases Department is also going on.Told that robotic surgery is being done 6 days a week. Stressed on speeding up the organ donation programme. A large number of people participated in this programme. On this occasion, Savitri Singh, General Secretary, Nursing Association, Seema Shukla, President of Employees Federation, Dharmesh Kumar, President of Meditech Association, DK Singh, General Secretary, Saroj Kumar Verma, other officers, employees and faculty members were present.

it was honored

 

 

 

1. Krishnakant Chowdhary, Technical Officer, Neurosurgery

 

2. Arvind Kumar Srivastava, PS, Clinical Immunology and Rheumatology

 

3. Rajesh Srivastava, Chief Technical Officer, Endocrinology

 

4. Arvind Kumar Srivastava, Senior Electrician, Electrical Engineering

 

5. Ajay Kumar Srivastava, Additional Divisional Assistant, Establishment,

 

6. Prabha Manoj Kumar, Librarian Grade-II, NHC Cell, Dean's Office

 

7. Nageshwar Lal, Senior Technical Officer, Cardiology Enco Lab

8. Raghunath Singh, Supervisor, Sanitation

 

9. Akhil Kumar Srivastava, Senior Technical Officer, Pathology

 

10. Deep Chand, Junior Accounts Officer, HRF

 

11. Lalji, Technical Officer, Transfusion Medicine

 

12. Jyoti Sampson, Senior Nursing Officer, Emergency Medicine

 

13. T.G. Rao, Junior Accounts Officer, Finance

 

14. Ram Avtar Pal, Private Secretary, Endocrine Surgery

15. Sudha Rani Sengar, DNS, Nephrology

 

16. Mr. Harish Chandra Yadav, Senior Attendant, B.H.I.

 

17. Dhirendra Kumar, Medical Social Worker, Neurology

 

18. Raju Dhanuk, Attendant Grade-I, Examination Cell

 

19. Dilip Kumar, Data Entry Operator, F.I.R.

 

20. Shimla Singh, Patient Assistant, Director Camp

 

21. Mattie M. Morris, ANS, Gastro Surgery

 

22. V.K. Srivastava, PA, Finance Department

गुरुवार, 26 जनवरी 2023

पीजीआई उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 कर्मचारी हुए सम्मानित

 पीजीआई 





गुर्दा प्रत्यारोपण की संख्या बढ़ाने के साथ इमरजेंसी में होगा सुधार


उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 कर्मचारियों को किया सम्मानित


गणतंत्र दिवस की मौके पर संजय गांधी पीजीआई संस्थान प्रशासन ने अपने 22 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक प्रोफ़ेसर आर के धीमान ने ध्वजारोहण करने के बाद कहा  कि 2969 पदों पर शीघ्र ही भर्तियां भी की जायेगी। पदनाम भी बदले गये हैं और ट्रामा सेंटर मे अनेक पदों के वेतनमान में विसंगतियां थी, जिन्हें भी दूर किया गया है। फैकल्टी और नर्सिग पदों पर भर्तियो का कार्य भी चल रहा है । 

इस मौके पर बताया किइमरजैंसी मेडिसिन और गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र के विषय में उन्होंने कहा कि इमरजेंसी बेड्स में 7 गुनी बढ़ोतरी से आकस्मिक सेवाओं में  सुधार होगा। अभी । नयी भर्तियो के होते ही यह पूर्णतया कार्य करने लगेगा। उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट को भी 3 प्रति सप्ताह से बढ़ाकर 8 से 10 प्रति सप्ताह करने पर बल दिया। एडवांस पीडियाटिक सेंटर का भी उल्लेख किया। इस एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में 23 विभाग होंगे, जिसमें 125 संकाय सदस्य और 185 सीनियर रेजिडेंट की भी नियुक्ति की जाएगी। इस प्रकार बच्चों के लिए एक समानांतर अस्पताल होगा, जिसमें उनसे संबंधित सभी बीमारियों के लिए एक ही केंद्र होगा। 

एडवांस डायबिटिक सेंटर के विषय में भी जानकारी दी, जिसमें  डायबिटीज से संबंधित हर बीमारी के लिए एक ही छत के नीचे समस्त उपचार सुविधाएं होंगी। यह सेंटर सितंबर माह तक कार्य करने लगेगा।हेड एंड नेक कैंसर विभाग वह इनफेक्शियस डिजीज  विभाग के सृजन की प्रक्रिया भी चल रही है । बताया कि  रोबोटिक सर्जरी सप्ताह के 6 दिन की जा रही  हैं । अंगदान कार्यक्रम को गति देने पर बल दिया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर कर्मचारी संगठन के महामंत्री सावित्री सिंह नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला कर्मचारी महासंघ के महामंत्री धर्मेश कुमार मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह महामंत्री सरोज कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और संकाय सदस्य मौजूद रहे


यह हुए सम्मानित


1.  कृष्णकांत चौधरी, तकनीकी अधिकारी, न्यूरोसर्जरी

2. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, निजी सचिव, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी

3.  राजेश श्रीवास्तव, मुख्य तकनीकी अधिकारी, एंडोक्रिनोलॉजी

4.  अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

5.  अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल सहायक, स्थापना, 

6.  प्रभा मनोज कुमार, लाइब्रेरियन ग्रेड-II, एनएचसी सेल, डीन कार्यालय

7.  नागेश्वर लाल, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, कार्डियोलॉजी एन्को लैब

8.  रघुनाथ सिंह, पर्यवेक्षक, स्वच्छता

9.  अखिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, पैथोलॉजी

10.  दीप चंद, कनिष्ठ लेखाकार अधिकारी, एचआरएफ

11.  लाल जी, तकनीकी अधिकारी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन

12.  ज्योति सम्पसन, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, आपातकालीन चिकित्सा

13.  टी.जी. राव, कनिष्ठ लेखाकार अधिकारी, वित्त

14. राम अवतार पाल, निजी सचिव, एंडोक्राइन सर्जरी

15. सुधा रानी सेंगर, डीएनएस, नेफ्रोलॉजी

16. श्री हरीश चंद्र यादव, वरिष्ठ परिचारक, बी.एच.आई

17.  धीरेंद्र कुमार, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, न्यूरोलॉजी

18.  राजू धानुक, परिचारक ग्रेड-1, परीक्षा प्रकोष्ठ

19.  दिलीप कुमार, डाटा एंट्री आपरेटर, एफ.आई.आर

20.  शिमला सिंह, रोगी सहायक, निदेशक शिविर

21.  मेट्टी एम मोरिस, एएनएस, गैस्ट्रो सर्जरी

22. वी.के. श्रीवास्तव, पीए, वित्त विभाग




गुरुवार, 19 जनवरी 2023

कीटनाशक के इस्तेमाल में 50 फीसदी से अधिक नहीं बरत रहे है सावधानी

 अपनी सेहत बिगाड़ रहे है किसान

 


कीटनाशक के इस्तेमाल में 50 फीसदी से अधिक नहीं बरत रहे है सावधानी

 

लखनऊ के 387 किसानों पर शोध में मिले कई तथ्य 

 

कुमार संजय। लखनऊ

 

37 फीसदी किसानों को नहीं पता कि कीटनाशक उनके घातक साबित हो सकता है। ऐसी ही तमाम जानकारी लखनऊ जिले के किसानों पर शोध के बाद सामने आयी है। जानकारी और जागरूकता के अभाव में  कीटनाशक इस्तेमाल के समय किसान सावधानी नहीं बरतते है जिससे इनमें त्वचातंत्रिका तंत्र के बीमारी की आशंका भी बढ़ जाती है। शोध में 387 किसानों पर शोध किया गया  जिसमें कई तथ्य सामने आए हैं। शोध वैज्ञानिकों ने कहा है कि  कीटनाशक में  रसायनों की उच्चतम सांद्रता होती है। इसलिए यह जरूरी है कि किसान  खुद और पर्यावरण को बचाने के लिए  रसायनों के सही उपयोग और जहरीले प्रभावों से अवगत हों। वर्तमान अध्ययन से पता चलता है कि  जानकारी के लिए  कीटनाशक पर लगा  लेबल किसानों के लिए प्रभावी नहीं है। उन्हें वैकल्पिक तरीकों से शिक्षित करने की आवश्यकता है। देखा गया कि कीटनाशक को 42.6 फीसदी किसान घरों में की भी रख देते है जिससे घर के छोटे बच्चों में खतरे की आशंका रहती है।बचे हुए कीटनाशक निस्तारण भी सही तरीके से नहीं करते हैं।  

 

 

 

इन्होंने किया शोध

 

राममनोहर लोहिया संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से डा.

 

बीना सचानडा. सुनील दत्त कांडपाल,डा. अरविंद के. सिंह,डा. अमित कौशिकडा.  सुगंधा जौहरी और अर्शी अंसारी ने एग्रीकल्चर पेस्टिसाइड यूज एंड मिसयूज ए स्टडी टू एसेस द कॉग्निजेंस एंड प्रैक्टिस एमंग नार्थ इंडिया फार्मर विषय को लेकर शोध किया जिसे जर्मल आफ    फेमली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर ने हाल में ही स्वीकार किया है। 

 

 

 

55 फीसदी – कीटनाशक पर लेबल न तो पढ़ते  और न  पालन करते हैं

 

44 फीसदी- विषाक्तता लेवल को नहीं  समझें

 

 

 

61 फीसदी -सिंथेटिक कीटनाशकों के विकल्प के बारे में नहीं जानते

 

51.2 फीसदी- जैविक खेती के बारे में नहीं जानते  की जानकारी है

 

74.3 फीसदी – नहीं जानते कि कीटनाशक सतही जल को प्रभावित करते हैं

 

77.6 फीसदी – नहीं जानते कि  कीटनाशक मिट्टी की उर्वरता को प्रभावित करते हैं

 

37.0  फीसदी – नहीं जानते  कि कीटनाशक घातक विषाक्तता पैदा कर सकते हैं

 

65.0 फीसदी – नहीं जानते कि  कीटनाशकों का इस्तेमाल करते समय  पीपीई  का उपयोग करना चाहिए

 

80 फीसदी -  प्रतिबंधित कीटनाशक के बारे में जानकारी नहीं है

 

ऐसे करें बचाव

-खाली पेट छिड़काव न करे

- छिड़काव करने के बाद कपड़े उतार देने चाहिएं व अच्छी तरह साबुन लगाकर स्नान करें

-  छिड़काव करते समय कुछ भी नहीं खाएंहवा के रुख के उलट छिड़काव न करें

-  हमेशा हवा के 90 डिग्री कोण पर छिड़काव करो

-  छिड़काव करने से पहले व बाद में स्प्रे पंप को सर्फ के पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए

- छिड़काव करते समय दस्तानेमास्कपूरी बाजू की कमीज व पायजामापैंट पहन कर रखें

-  नोजल की ऊंचाई करीब डेढ़ फुट रखें व इधर उधर न घुमाएं

- डिब्बे को नष्ट कर मिट्टी में गाड़ दें

 

जैविक खेती स्वास्थ्य और मिट्टी के लिए मुफीद

 

-भूमि की उपजाऊ क्षमता में वृद्धि हो जाती है।

-सिंचाई अंतराल में वृद्धि होती है।

-रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होने से लागत में कमी आती है।

-मिट्टीखाद्य पदार्थ और जमीन में पानी के माध्यम से होने वाले प्रदूषण में कमी आती है

- रसायन के इस्तेमाल से कुछ अंश शरीर में जाता है जिससे कई बीमारी की आशंका रहती है

 

सोमवार, 16 जनवरी 2023

पीजीआई ने टूटे लिगामेंट को हटाकर रोपित किया नया लिगामेंट -लिगामेंट इंजरी के कारण बंद हो गई थी ट्रेनिंग और कुश्ती

 

पीजीआई ने टूटे  लिगामेंट  को हटाकर रोपित किया नया लिगामेंट 

अब  सुमित कुश्ती में करेंगे देश का नाम रोशन

लिगामेंट इंजरी के कारण बंद हो गई थी ट्रेनिंग और कुश्ती



आजमगढ़ के ग्राम पाखनपुर  के रहने वाले 18 वर्षीय सुमित कुश्ती के दौरान चोट लग गई । चोट के कारण   घुटने में लिगामेंट इंजरी के कारण खेल और ट्रेनिंग दोनो बंद हो गयी थी। वह कैरियर को लेकर काफी निराश थे । संजय गांधी पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर के हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रो. पुलक शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिल लेप्रोस्कोपिक से एथ्रोस्कोपिक एसीएल रिकंस्ट्रक्शन एंड पार्शियल मेनी सेक्टोमी मेनी सकल रिपेयर   तकनीक से नया लिगामेंट रोपित कर घुटने को जान दे दिया है। दावा है कि वह एक महीने बाद से पहले की तरह कुश्ती लड़ सकेंगे। सुमित फिलहाल सर्जरी के छुट्टी पा गए है। वह बनारस के खेल अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे थे जहां वह जारी रखने की उम्मीद रखें है। प्रो. पुलक के मुताबिक फीमर और टीबिया के बीच में लिगामेंट होता है जो घुटने को मजबूती देता है। यह लिगामेंट टूट गया था जिसके कारण   घुटने को मोड़ना मुश्किल था।  वजन उठाना तो दूर की बात थी। कई लिगामेंट और घुटने के पास होते है जिसे स्पेयर लिगामेंट कहते है इनकी कोई खास उपयोगिता नहीं होती है। इस लिगामेंट को निकाल टूटे लिगामेंट की जगह रोपित किया। पहलवान सुमित कुमार का दिनांक चार जनवरी को जटिल ऑपरेशन हुआ। सुमित कुमार राज्य स्तरीय 60 किलोग्राम वर्ग कुश्ती चैंपियन हैं। सुमित का कहना है कि  कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं मिला तो वह एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। सुमित कुमार ने डॉ. पुलक शर्मा और उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया है। इस सफलता के लिए निदेशक प्रो.आरके धीमान, ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रो. राजकुमार,  चिकित्सा अधीक्षक प्रो. राजेश हर्ष वर्धन ने टीम को बधाई दी है।

 

 

अगले दिन किया आपरेशन

आवश्यक परीक्षणों के बादडॉ. पुलक शर्मा के साथी  डॉ. अमरेंद्र सिंहडॉ. मंजूनाथ और डॉ. संजय शर्मा, एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के डॉ. रफत शमीम ने तुरंत भर्ती कर अगले दिन आपरेशन किया। फिजियोथैरेपी के बाद सुमित आज पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टर्स का कहना है कि सुमित एक महीने के अंदर फिर से रेसलिंग कर सकेगा और जीत भी हासिल करेंगे।

 

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

फंगल इंफेक्शन से खराब फेफड़ों को दुरुस्त करने में ही स्टेरॉयड कारगर-

 आईसीयू में भर्ती मरीजों को मिलेगा सटीक इलाज




केवल फंगल इंफेक्शन से खराब फेफड़ों को दुरुस्त करने में ही स्टेरॉयड कारगर

 अंतरराष्ट्रीय जनरल ने पल्मोनरी विभाग के रिसर्च को मान्यता दी

 कुमार संजय। लखनऊ

आईसीयू में भर्ती मरीजों को अब सटीक इलाज मिलेगा। अभी तक 90 फीसदी से अधिक मरीजों को शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता कम करने की दवाएं ( स्टेरॉयड) खास मात्रा में बिना किसी जांच पड़ताल के शुरू कर दी जाती है। ऐसा केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में देखने को मिला है।  इससे फायदा कम नुकसान अधिक होता है। संजय गांधी पीजीआई के विशेषज्ञों ने 1161 मरीजों पर लंबे शोध बाद साबित किया है कि फंगल इंफेक्शन है तभी स्टेरायड कारगर है।  फंगस( कवक) भी कई तरह के होते है, इसलिए यह भी  साबित किया है कि एस्परगिलोसिस फंगस  संक्रमण तभी यह कारगर है।  शोध को इंटरनेशनल मेडिकल जर्नल माइकोसिस ने स्वीकार किया है। इस नए तथ्य के सामने आने के बाद आईसीयू मरीजों की काफी राहत मिल सकती है। मृत्यु दर भी कम होगी।    मुख्य शोधकर्ता पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रो जिया हाशिम को  इस शोध के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया था।

चार फीसदी से अधिक फंगल इंफेक्शन  

प्रो. जिया हाशिम ने बताया के मुताबिक  आईसीयू में भर्ती मरीजों के   फेफड़ों की कार्य क्षमता कमजोर हो जाती है। इसे डॉक्टरी भाषा में  एक्यूट रेस्पीरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) कहते हैं।  आईसीयू के चार फीसदी से अधिक मरीजों में फंगल संक्रमण पाया जाता है।

 

डायबिटीज मरीजों में अधिक है आशंका

 

 एस्परगिलोसिस के कारण फेफड़ों में परेशानी डायबिटीज ग्रस्त लोगों में अधिक है।  फेफड़े में गांठ या कैविटी होने पर भी फंगल इंफेक्शन की संभावना अधिक होती है। पुराने फेफड़े के विकार या क्षतिग्रस्त फेफड़ों हैं।

 

 

 

एस्परगिलोसिस कितना आम है

 

अस्थमा रोगियों के लगभग 2 फीसदी और सिस्टिक फाइब्रोसिस वाले 2-15 फीसदी में फंगल इंफेक्शन की आशंका देखी गयी है।

 

 

यह हैं लक्षण

 

-बुखारसांस लेने में तकलीफसीने में दर्दखांसीबलगम के साथ खून आना और ऑक्सीजन का स्तर कम होना।