रविवार, 28 नवंबर 2021

अंगदान से किसी को मिल सकता है जीवन--- स्टेट ऑर्गन डोनेशन पालसी होगी प्रदेश में लागू

 

पीजीआई में 12 वां इंडियन आर्गन डोनेशन डे

अंगदान से किसी को मिल सकता है जीवन
स्टेट ऑर्गन डोनेशन पालसी होगी प्रदेश में लागू

जागरणसंवाददाता। लखनऊ


अंगदान के जरिए किसी को जीवन दे सकते है। एक व्यक्ति चार से पांच लोगों को जिंदगी दे सकता है। संजय गांधी पीजीआई में आयोजित 12 वें इंडियन आर्गन डोनेशन डे के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपील किया कि लोग इस मानवता के काम में आगे आए। मृत्यु के बाद नेत्र दान कर किसी को रोशनी दे सकते हैं।  ब्रेन डेड के बाद परिवार के लोगों को अंगदान के लिए आगे आना पड़ेगा। राज्यपाल ने बताया कि उनके खास जानने वाले के बारे में बताया कि उनका इलाज संभव नहीं था ऐसे में उन्होंने लिवर और किडनी दान किया जिनको लगा वह अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि पीजीआई ने स्टेट ऑर्गन डोनेशन पालसी तैयार किया है। सरकार इसे लागू करेगी जिससे अंग की कमी पूरा करने में मदद मिलेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने संस्थान के साथ ही किंग जार्ज मेडिकल विवि, राम मनोहर लोहिया में चल रहे अंग प्रत्यारोपण प्रोग्राम की सराहना किया। इस काम लगे लोगों के बारे यह लोग निराश लोगों को जिंदगी में आस भर रहे हैं। निदेशक प्रो.आर के धीमन ने कहा कि अंगो के कमी के कारण पांच लाख लोगों की हर साल मौत हो जाती है। इसमें दो लाख लिवर के मरीज है। 1.5 लाख किडनी के मरीज है। इस मौके पर नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. नरायान प्रसाद ने कहा कि किडनी प्रत्यारोपण लाइव हम लोग कर रहे है। आगे कैडेवर मिलने के बाद उन लोगों को फायदा जिनके पास कोई डोनर नहीं है।

रोड एक्सीडेंट के 10 फीसदी से 20 हजार को मिल जाएगी किडनी

प्रो. आरके धीमान ने कहा कि रोड एक्सीडेंट के ब्रेन डेथ के केवल 10 फीसदी केस के ही आर्गन डोनेशन हो जाए तो 20 हजार को किडनी, 10 हजार को लिवर, 20 हजार को आंख मिल सकता है।             

 पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता
स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन( सोटो) अंग दान को बढ़ावा   जागरूकता अभियान 
शुरू किया था। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था थीम था आर्गन डोनेशन -बी ए मिरेकल मेकर होगा। विभिन्न स्कूलों के आठ छात्रों के पोस्टर के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

प्रथम पुरस्कार- केवी गोमती नगर- आकृति वर्मा
दि्तीय - सीएमएस स्टेशन रोड- विदुषी सिंह
तृतीय पुरस्कार- सीएमएस गोमती नगर- महरुख जेहरा
सांत्वना पुरस्कार-1- सेंट एगनस लोरेंटो- चोइत्री बनर्जी
सांत्वना पुरस्कार 2- सीएमएस गोमतीनगर- आकृति सम्यक
सांत्वना पुरस्कार-3-एलपीएस साउथ सिंटी- ईंशु यादव
सांत्वना पुरस्कार-4- केवीएमएमसी- सपना कुमारी
सांत्वना पुरस्कार-5- एलपीएस साउथ सिटी- हर्षवर्धन नाथ


अंगदान की भ्रांतियां दूर करेगा सोटो

सोटो के नोडल आफीसर प्रो. राजेश हर्षवर्धन ने कहा कि र्अंगदान को लेकर तमाम तरह की भ्रांतिया है । लाइव के साथ कैडेवर डोनेशन को भी बढ़ावा देने की जरूरत है तभी किडनी, लिवर ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट सहित अन्य को गति मिलेगी।    देश में दो-दो लाख गुर्दा व लिवर प्रत्यारोपण के मुकाबले करीब आठ हजार गुर्दा व एक हज़ार लिवर का प्रत्यारोपण हो पा रहा है। बाकी अंगों की स्थित यही है। प्रदेश में अंगदान के प्रति जागरूक करने की पहल की गई है।  अंगदान किये जाने वाले अंग और ऊतक जो क्रमशः दिल, गुर्दा, लिवर पैंक्रियाज आंत और फेफड़ों के अलावा त्वचा,  अस्थि, अस्थि मज्जा, कार्निया, कारटिलेज , माँसपेशिया  आदि है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें