पीजीआई नार्थ इंडिया के बेस्ट तीसरा सरकारी अस्पताल
संजय गांधी पीजीआई ने बेस्ट मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल सरकारी क्षेत्र के श्रेणी में देश में तीसरा स्थान हासिल किया है।इसके साथ ही देश स्तर पर संस्थान के गैस्ट्रो, न्यूरो, और पल्मोनरी केयर सातवां स्थान मिला है जबकि डायबटिक केयर के मामले में दसवां स्थान हासिल किया है। एक पत्रिका ने इसी हफ्ते यह सर्वे जारी किया है। सर्वे में 17 शहरों (साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) को शामिल किया गया जिसमें महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र हैं। 10 स्पेशियलिटी को भी शामिल किया गया जिसमें गैस्ट्रो , न्यूरो , पल्मोनरी, डायबिटीज, सहित अन्य शामिल है। अस्पतालों को भी स्थान दिया गया। सर्वे में मुख्य रूप से संस्थान की प्रतिष्ठा, डॉक्टरों की योग्यता, बुनियादी ढांचा और सुविधाएं और अनुसंधान और नई खोज को भी शामिल किया है। सरकारी श्रेणी के पांच अस्पतालों में पहले स्थान पर एम्स दिल्ली, दूसरे स्थान पर पीजीआई चंडीगढ़, तीसरे स्थान पर संजय गांधी पीजीआई लखनऊ, चौथे स्थान पर जिपमर पुडुचेरी और पांचवें स्थान पर केईएम हॉस्पिटल मुंबई शामिल है। सरकारी और निजी अस्पताल को मिला कर देखा जाए तो संजय गांधी पीजीआई पांचवें स्थान पर है। इसके ऊपर मेदांता गुरुग्राम और अपोलो दिल्ली है। संस्थान प्रशासन का कहना है कि देश दो सरकारी संस्थान जो एसजीपीआई से ऊपर है वह काफी पहले से स्थापित है। हमारा संस्थान इनके काफी बाद है। पेशेंट केयर की नई सुविधाएं स्थापित करने के साथ शोध में काफी काम हो रहा है।
न्यूरो, गैस्ट्रो , पल्मोनरी में देश में डंका
देश स्तर पर संस्थान के गैस्ट्रो, न्यूरो, और पल्मोनरी केयर सातवां स्थान मिला है जबकि डायबटिक केयर के मामले में दसवां स्थान हासिल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें