रविवार, 14 नवंबर 2021

हफ्ते में एक गोली शुगर का लेवल सामान्य

 

वर्ल्ड डायबिटीज डे

हफ्ते में एक गोली शुगर का लेवल सामान्य

इंसुलिन इंजेक्शन पर आने की आशंका होती है कम

 

 


डायबिटीज मरीजों को रोज-रोज शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए गोली खानी पड़ती है। कई बार वह भूल भी जाते है। अब नया नुस्खा आ गया है जिसे हफ्ते में केवल एक बार लेना होगा। यह पूरे सप्ताह शुगर लेवल नियंत्रण में ऱखेगा। यह नए नुस्खे में इस्तेमाल होने वाले रसायन का नाम है सेमाग्लूटाइड। वर्ड डायबिटीज डे( 14 नवंबर) के मौके पर संजय गांधी पीजीआई के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट प्रो. सुशील गुप्ता ने बताया कि सामान्य दवाएं लंबे समय तक काम नहीं करती है। शुगर का स्तर कम करने का काम करती है। नई जनरेशन की दवाएं शुगर नियंत्रित करने के साथ बीटा सेल को भी क्रियाशील बनाती है। सेमाग्लूटाइड इसी वर्ग की नई जनरेशन का रसायन है। यह जीएलपी-वन रिसेप्टर पर काम करता है जिससे शुगर का लेवल कम होता है। यह रसायन इस रिसेप्टर पर लंबे समय तक काम करता है। पहले यह केवल इंजेक्शन के रूप में आता था लेकिन अब ओरल ( गोली ) के रूप में आने लगा है। हमने कई मरीजों पर इस दवा से इलाज शुरू किया काफी अच्छा रिसपांस मिल रहा है। यह शरीर के भार को भी कम करता है जिससे इंसुलिन प्रतिरोध की आशंका कम होती है।  

 

दिल के साथ शुगर को भी नियंत्रित

 

डायबिटीज के मरीजों में दिल की परेशानी की आशंका रहती है। इसके लिए एसजीएलटी-2 रसायन आ गया है। हमने एक हजार से अधिक मरीजों का इस दवा से इलाज शुरू किया है। इसकी खासियत यह है कि यह हार्ट को भी सुरक्षित रखता है। हार्ट एटैक की आशंका को कम करता है। देखा गया है कि जिन्हे डायबिटीज नहीं है केवल दिल की बीमारी है  उनमें यह दवा हार्ट फेल्योर की आशंका को कम करता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें