पीजीआईः सम्मानित हुए उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी
कोरोना अस्पताल में केवल 27 मरीज जल्दी शुरू होगा ट्रामा सेंटर होगा नान कोविड अस्पताल
संजय गांधी पीजीआई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने झंडारोहण करने के बाद कहा कि संस्थान के सभी संवर्ग के लोग संस्थान के प्रगति में बराबर के भागीदार हैं । हमारा संविधान हमें कई मौलिक अधिकार प्रदान करता है। निदेशक ने कहा कि कोरोना अस्पताल में मरीजों की संख्या घट कर 27 रह गयी है जल्दी है ट्रामा सेंटर नान कोविड अस्पताल की तरह काम करेगा। इस मौके पर संस्थान के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया सम्मान पाने वाले में यह लोग है। सुधीर सक्सेना -वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, रामनरेश -अटेंडेंट एनिमल हाउस ,संतोष दुबे -अटेंडेंट जनरल अस्पताल , नरेंद्र प्रसाद -यू डी ए न्यूरो सर्जरी विभाग , सुहेब अशरफ -प्रशासनिक अधिकारी , इग्निस लता -सिस्टर ग्रेड 2 न्यूरोलॉजी, बीना शुक्ला -सिस्टर ग्रेड 1 पोस्ट ऑफ, हेमंत वर्मा -टेक्निकल ऑफिसर माइक्रो, ईके शर्मा-वरिष्ठ टेक्निकल ऑफिसर कार्डियोलॉजी विभाग,
विनय प्रताप सिंह -चीफ टेक्निकल ऑफीसर सीबीटीएस , संजय नारायण -सहायक लेखाकार हेमेटोलॉजी विभाग ,अंजू कपूर -पीए सीसीएम, संजय श्रीवास्तव -सीनियर इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ,सोना सिंह -सहायक अध्यापिका नर्सरी स्कूल , अजय कुमार तिवारी -
जूनियर रिसेप्शन ऑफिसर, सुरेश कुमार -सहायक लेखाकार वित्त विभाग, रमेश कुमार -
सुपरवाइजिंग ऑफिसर एटीसी, रिपुदमन -मैनेजर टेलीमेडिसिन , बी पी शर्मा-सेनेटरी सुपरवाइजर ,
बृजेश पाठक -ब्लड कलेक्शन सेंटर
कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव महामंत्री धर्मेश कुमार, एनएसए की अध्यक्ष सीमा शुक्ला
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सावित्री सिंह सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने सम्मान पाने वाले कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान किया कर्मचारी अपनी सेवा से मरीजों और संस्थान की सेवाओं को गति देने में पूरी तरह ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करते हैं इनका सम्मान से संस्थान के सभी कर्मचारियों का सम्मान बढ़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें