गुरुवार, 7 जनवरी 2021

पीजीआई सामान्य ओपीजी की तरफ बढ़ाया कदम हर ओपीडी में देखे जाएंगे 60 मरीज


 



पीजीआई सामान्य ओपीजी की तरफ बढ़ाया कदम

 हर ओपीडी में जेब देखे जाएंगे 60 मरीज

कोरोना जाँच है जरूरी



संजय गांधी  पीजीआई  की ओ0 पी0 डी0 सेवाओ की  व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया है।

सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार ओपीडी प्रातः 9.30 से अपराह्न 4:00 बजे तक और शनिवार को प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। 
ओ0पी0 डी0 में 20 नये रोगी और 40 पुराने रोगी देखे जायेगे। पहले 10 नए और 20 पुराने देखे जाते थे।
ओपीडी में रोगियों को कोविड की ट्रूनैट रिपोर्ट के साथ भी देखा जाएगा।
 कोविड जांच के लिए ट्रूनैट और आर टी पीसीआर का टेस्ट अपराहन 1:00 बजे तक ही किया जाएगा।
जो रोगी और उनके सहायक बिना कोरोना जांच के  लिए ओ0 पी0 डी0 पहुंच गए हैं, वे जन संपर्क पटल / स्क्रीनिंग काउंटर 2 पर जाकर  टेस्ट करा सकते हैं।
जांच रिपोर्ट आ आने पर उन्हें 1:00 बजे से 4:00 बजे तक ओपीडी में देखा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें