सीबीएमआर का स्थापना दिवस
दस फीसदी अधिक कर सकते है काम- प्रो.आलोक
सेंटर फार बायोमेडिकल सेंटर( सीबीएमआऱ) पीजीआई के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान के निदेशक प्रो. आलोक धवन ने कहा कि जितना काम हम करते है इससे दस गुना अधिक काम कर सकते हैं । पूरी क्षमता से काम करने की जरूरत है। शोध छात्रों को एक इनेसेटिव ग्रपु बना कर 20 से 25 फीसदी समय हाई रिस्क रिसर्च के लिए देना चाहिए। इसके लिए बाद प्रपोजल बना कर फंड के लिए कोशिश करें। साइस के लिए देश में पैसे की कोई कमी नहीं है। हम लोगों ने सुरक्षित फूड और पानी के लिए काम किया तो 10 से अधिक मानकों का इस्तेमाल 20 से अदिक कंपनियों करने लगी बस जरूर पहल की थी। आज 80 फीसदी फूड पैक हो कर आ रहा है इस लिए सेफ फूड की जरूरत थी । कहा कि सेंटर के यंगस्टर और काम करने वाले लोग बाहर यहां के एंबेस्टडर है इस लिए गरिमा बढाने के लिए कोशिश करें बुराई करना तो आसान है। निदेेशक प्रो. राजा राय ने बताया कि हम प्रोस्टेट कैंसर, मैनेनजाइिटस, लिवर फेल्योर, सहित कई बीमारियों का पता लगाने के लिए नान इनवेसिव तकनीक पर काम कर रहे है। कई शोध हो भी चुके हैं। जल्दी ही रूटीन में लागू करने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें