शनिवार, 10 अगस्त 2024

पीजीआई: नए टेक्नीशियन का स्वागत, सेवानिवृत्त का सम्मान

 




पीजीआई: नए टेक्नीशियन का स्वागत, सेवानिवृत्त का सम्मान-


ऑपरेशन थियेटर से लेकर लैब व रेडियोलॉजिकल जांचों में टेक्नीशियन की अहम भूमिका होती है। टेक्नीशियन को एक्सरे, सिटी, एमआरआई से निकलने वाले विकरण एवं लैब में जांच के दौरान तमाम तरह के संक्रमण का खतरों के बीच अपनी ड्यूटी निभाता है। नई तकनीक में टेक्नीशियन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। यह बातें शनिवार को पीजीआई मेडिटेक एसोसिएशन के महामंत्री सरोज वर्मा ने आयोजित समारोह में नई तैनाती पाए टेक्नीशियन को सम्बोधित करते हुए कहा। समारोह में बीते दिनों नियुक्ति पाए अलग-अलग विभाग के करीब 70 टेक्नीशियन स्वागत एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

मेडिटेक एसो. के अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि संस्थान की स्थापना के समय करीब डेढ़ दर्जन टेक्नीशियन थे। अब यह संख्या बढ़कर करीब 350 हो गई है। हर विभाग में टेक्नीशियन रोगियों की जांच में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में संक्रमित रोगियों की कोविड से लेकर एक्सरे, सिटी, एमआरआई समेत अन्य जांच करके अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराया है। समारोह में संस्थान के सेवानिवृत्त करीब 30 टेक्निकल ऑफीसर को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त टेक्नीशियन ने नए टेक्नीशियन के साथ संस्थान में बिताए पल साझा किये। इस मौके पर संगठन के संस्थापक रहे सीटी ओ जे के उपाध्यक्ष टीओ एपी दीक्षित,  मनोज शुक्ला, राकेश निगम,मनोज सिंह व अजय वर्मा समेत संस्थान के टेक्नीशयन मौजूद रहे। इस मौके पर ऑल इंडिया लैब टेक्नोलॉजिस्ट संगठन के पदाधिकारीभी शामिल। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष तकनीकी अधिकारी जितेंद्र यादव नेकहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगोंको सक्रिय होना पड़ेगा।  टेक्नोलॉजिस्ट एक परिवार है सबको एक दूसरे के साथ हर समय खड़ा रहनाहोगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें