पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संविधानिक हक है- विजय बंधु---
पीजीआई में शनिवार को नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की आम सभा में पुरानी पेंशन का सभी ने समर्थन किया। अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का संविधानिक हक है। इसे पाने के लिये संगठन 2014 से संघर्ष कर रहा है, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। जबकि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल कर लागू कर दी गई है। संगठन ने निर्णय लिया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी विभागों के कर्मचारी सक्रिय हैं। सभी इसे लागू कराने के लिए संघर्षरत हैं। सभा में शामिल एनएसए की अध्यक्ष लता सचान, महामंत्री विवेक सागर, उपाध्यक्ष सुजान सिंह, राजकुमार, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार, मंजू कुशवाहा, मंजू लता राव, सुरेन्द्र वीर, गजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र कटियार समेत भारी संख्या में संस्थान कर्मी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें