राजधानी के वैज्ञानिकों ने विश्व स्तर दिखायी धमक
स्टैन फोर्ड विवि कैलीफोर्निया ने विश्व के एक लाख वैज्ञानिकों के लिस्ट जारी 16 अक्टूबर को की जिसमें उनके शोध पत्र और उनके शोध की जनमानस में उपयोगिता के आधार पर रैंकिंग की गयी है। इस लिस्ट में भारत से 1500 वैज्ञानिकों को स्थान मिला है जिसमें से लखनऊ शोध एवं मेडिकल संस्थानों के 22 से अधिक विशेषज्ञों को भी स्थान मिला है। संजय गांधी पीजीआई, किंग जार्ज मेडिकल विवि चिकित्सा संस्थान से शामिल है।
लखनऊ विवि
डा. दीपक श्रीवास्तव – बायोकमेस्ट्री
डा. एके श्रीवास्तव- एप्लाइड फिजिक्स
डा. विष्णु जी राम – आर्गेनिक कमेस्ट्री
सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट
- डा. एके सक्सेना मेडिसिनल एंड बायोमालीक्यूलर कमेस्ट्री
- डा. नवेद्या चटोपाध्याय- इंडोक्राइन एंड मेटाबोलिज्मडा.
- डा. डीएस भुकुनी- जनरल कमेस्ट्री
- डा. चंदन सिंह मेडिसिन एंड बायोमालीक्यूलर
- डा. बीएन धवन – फार्मकोलैजी एंड फार्मेसी
- डा. पीएमएस चौहान- मेडिसिनल एंड बायोमालीक्यूलर कमेस्ट्री
सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ मेडिसिनल एरोमेटिक प्लांट
- डा. रूबेन रसेल- ट्रापिकल मेडिसिन
नेशनल बोटिनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट
- डा. सरिता सिन्हा- इंनवायरमेंटल साइंस
- डा.सीएस नौटियाल- माइक्रोबायलोजी
- डा.अनिल कुमार – फार्माकोलाजी
किंग जार्ज मेडिकल विवि
- डा. आरके गर्ग और डा. नीरज कुमार न्यूरोलाजी एंड न्यूरो सर्जरी
- डा. शैली अवस्थी – पिडियाट्रिक
-
- संजय गांधी पीजीआई
- डा. राकेश अग्रवाल- गैस्ट्रो मेडिसिन जो वर्तमान में जिपमर पांडीचेरी के निदेशक है।
- डा..यूसी घोषाल – गैस्ट्रो मेडिसिन
- डा. आरके धीमन –गैस्ट्रो मेडिसिन पीजीआई चंडीगढ़ से है । वर्तमान में संस्थान के निदेशक है।
- डा. वीके कपूर सर्जरी
आईईटी से डा.राजीव सिंह –एप्लाइड फिजिक्स
आईआईएम- डा. समीर कुमार श्रीवास्तव- बिजनेस मैनेजमेंट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें