.....बियर पीते थे शराब नहीं
लिवर सिरोसिस का सबसे बड़ा कारण है शराब
फैटी लिवर भी लिवर की परेशानी का बड़ा कारण मोटापे पर रखें नियंत्रण
विश्व लीवर डे आज ( 19 अप्रैल)
केस वन- डॉक्टर साहब शराब तो पीता था लेकिन खाता नहीं था जिसके कारण शराब लिवर पर प्रभाव डाल दिया। ब्रांडेड पीता था उससे तो लिवर नहीं खराब होता है
केस दो- शराब कभी नहीं पिया हां बियर जरूर पीता था बियर शराब नहीं होता है।
ऐसी ही तमाम भ्रांतियां लोगों में शराब को लेकर है । संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के पेट रोग विशेषज्ञ डा. आकाश माथुर और मेडिकल विवि के पेट रोग विशेषज्ञ डा. अनिल कुमार गंगवार कहते है कि बियर भी शराब है उसमें भी अल्कोहल है कम या अधिक । इसी तरह शराब खाने के साथ पिए खाली पेट नुकसान बराबर करेंगी। ब्रांडेड शराब भी अल्कोहल है। शराब लिवर सिरोसिस का सबसे बडा कारण है। लिवर सिरोसिस के लगभग 40 फीसदी लोगों में कारण शराब देखा गया है। शराब से दूरी बनाने के जरूरत है। फैटी लिवर भी बडा कारण है इसके लिए मोटापे पर नियंत्रण जरूरी है। हर दसवें व्यक्ति का पेट सीने से बाहर मिलेगा इसको नियंत्रित करना है इसके लिए नियमित व्यायाम, खान-पान पर नियंत्रण जरूरी है। यह अपने हाथ है रही बात हेपेटाइटिस बी और सी तो यह संक्रमण है। इसका इलाज है जिससे काफी लोगों का लिवर बच जाता है। हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लेना चाहिए।
क्या है लिवर सिरोसिस
लीवर सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपका लीवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। खराबी के चलते यह पहले की तरह काम नहीं करता। खास बात यह है कि आप इस बात से पूरी तरह से अंजान होते हैं। लीवर खराब होने के सबसे बड़े कारणों में लंबे समय से शराब की लत और हेपेटाइटिस है। लीवर सिरोसिस को लीवर के फाइब्रोसिस के रूप में जाना जाता है।
यह परेशानी तो तुरंत ले सलाह
-त्वचा और आंखों के पीला होने की वजह से पीलिया हो जाता है। शरीर का पीला रंग लीवर द्वारा स्रावित बाइल पिगमेंट के कारण होता है।
-पेट में द्रव जमा होना। पेट टाइट और सूजा हुआ दिखता है। लीवर की खराबी के कारण पेट की परत और अंगों के बीच की खाली जगह में तरल पदार्थ भरने लगता है।
-पैरों या टखनों में सूजन आना । एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन में उत्पादन में कमी के कारण पैरों और टखनों में सूजन आ जाती है। यह प्रोटीन खून को ब्लड वेसल्स से आसपास के टिशू में बहने से रोकता है जो सूजन का कारण बनता है।
-खून बहना या चोट लगना। हल्की सी ठोकर या किसी वजह से ज्यादा चोट लग जाए या खून बहने लगता है। रक्त के थक्के जमने के लिए जिम्मेदार पर्याप्त प्रोटीन नहीं बन पाता।
-वजन कम होना। बिना किसी एक्सरसाइज और डाइटिंग के बाद भी वजन कम होना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें