सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

रक्त कैंसर मरीजों में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट दे सकता है जीवन - स्टेम सेल ट्रांसप्लांट में टेक्नोलॉजिस्ट की अहम भूमिका

 





रक्त कैंसर मरीजों में  स्टेम सेल ट्रांसप्लांट दे सकता है जीवन

स्टेम सेल ट्रांसप्लांट में टेक्नोलॉजिस्ट की अहम भूमिका

  जागरण संवाददाता। लखनऊ

 

रक्त कैंसर का अंतिम इलाज स्टेम सेल ट्रांसप्लांट होता है। य़ह एक सर्जरी विहीन प्रक्रिया है। इस तकनीक सफलता का काफी हद तक स्टेम सेल की पहचान और इसकी उचित मात्रा मरीज के शरीर में इंजेक्ट करने की होती है। स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की सफलता काफी हद  टेक्नोलॉजिस्ट की कुशलता पर निर्भर होती है। यह जानकारी संजय स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में टेक्नोकांन 2022( एसोसिएशन ऑफ एनेस्थीसिया एंड ओटी टेक्नोलॉजिस्ट) के अधिवेशन में हिमोटोलॉजी विभाग टेक्नोलॉजिस्ट मनोज सिंह ने अपने व्याख्यान में दिया। बताया कि स्टेम सेल शरीर के अस्थि मज्जा, रक्त संचरण में रहता है। 90 फीसदी मामलों में हम स्टेम सेल अस्थि मज्जा से आए रक्त संचरण में स्थिति स्टेम सेल को ट्रांसप्लांट के लिए इस्तेमाल करते है। मरीज या स्टेम सेल दाता से विशेष तकनीक( एफेरेसिस)  से स्टेम सेल को अलग करते है। अब यह स्टेम सेल है यह जानने के लिए फ्लो साइटोमेट्री तकनीक से सीडी 34 सेल मार्कर देखते है। स्टेम सेल की पुष्टि होने के बाद उचित मात्रा में स्टेम सेल मरीज में इंजेक्ट किया जाता है। मनोज सिंह ने बताया कि संस्थान अभी तक 128 मरीजों में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कर चुका है। पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच   कोविड काल होने के बाद भी 30 कैंसर मरीजों में हम लोग स्टेम सेल कर चुके हैं। आयोजक सचिव राजीव ने एनेस्थीसिया की भूमिका पर बताया कि सर्जरी के पहले मरीज के रक्तदाब, ऑक्सीजन स्तर सहित कई मानकों पर नजर रखा जाता है। इसमें टेक्नोलॉजिस्ट की अहम भूमिका होती है। अधिवेशन में पूरे देश से 15 सौ से अधिक टेक्नोलॉजिस्ट भाग ले रहे हैं।

 

सर्जरी से पहले चेस्ट एक्स-रे अहम

 

रेडियो टेक्नो लाजिस्ट टेक्नोलॉजिस्ट सरोज वर्मा ने बताया कि मरीजों को सर्जरी से पहले एनेस्थीसिया देने से पहले प्री एनेस्थीसिया चेकअप(पीएसी)  की अहम भूमिका है। इससे एनेस्थीसिया देने लायक मरीज है पता करना संभव होता है। चेस्ट एक्स-रे से हार्ट और फेफड़ों की स्थित की सही जानकारी मिलती है। यह एनेस्थेसिया के दौरान भी काम करता है।  इसे बंद नहीं किया जा सकता है। पीएसी के पहले एक्स-रे से इसमें कोई परेशानी है तो पता लग जाता है जिसका पहले ही उपचार कर लिया जाता है।   

  

क्या है स्टेम सेल

स्टेम सेल( मातृ) वह सेल होता है जिससे रक्त में पाए जाने वाले सारे सेल का निर्माण होता है। यह हर हड्डी के अस्थि मज्जा, और रक्त संचरण में पाया जाता है। रक्त संचरण में अधिक स्टेम सेल मिले इसके लिए मरीज या दाता को विशेष दवा जी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें