बुधवार, 9 सितंबर 2020

पीजाआइ आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित तैनाती में मिले प्राथमिकता -- कर्मचारी महासंघ



 पीजाआइ आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित तैनाती में मिले प्राथमिकता  

कर्मचारी महासंघ ने निदेशक को सौपा ज्ञापन कहा करोना योद्धाओं को इससे मिलेगा सम्मान




संजय गांधी पीजीआइ कर्मचारी महासंघ ने संस्थान प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग किया है कि संस्थान में आउट सोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों को नियमित तैनाती में प्रथम वरीयता दी जाए ।  अध्यक्ष जितेंद्र यादव  , महामंत्री धर्मेश कुमार ने कहा है कि संस्थान में कई संवर्ग में आउट सोर्सिंग में काम कर रहे है। कोरोना काल में अपने जीवन की बाजी लगा कर नर्सेज, लैब, एक्स-रे टेक्नीशियन, डाटा इंट्री, पेशेंट हेल्पर काम कर रहे है। कोविद अस्पताल में सबकी ड्यूटी लग रही है यह लोग नियमित कर्मचारियों की तरह पूरी तल्लीनता से सेवा कर रहे है ऐसे में इनके त्यग और श्रम का मेहनत मिलना चाहिए। नर्सिग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने मांग की है कि नर्सेज को एम्स के समान मानदेय दिया जाए।  एनआरएचम में सीएचओ को 30 हजार मिल रहा है जबकि संस्थान की नर्सेज अति विशिष्ट सेवा दे रही है और मानदेय 16 हजार मिल रहा है। महासंघ के मांग का समर्थन करते हुए कहा कि आउट सोर्सिग हटा कर सीधे संस्थान संविदा पर रखें और इनको नियमित करने का काम करें यही करोना योद्धाओं के प्रति सच्चा सम्मान होगा। महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि आउट सोर्सिंग पर तैनात कर्मचारी को नियमित करने से इनके अनुभव का लाभ संस्थान को मिलेगा । पैरा मेडिकल स्टाफ तीन –चार साल से काम कर रहा है जिससे इनमें अपने क्षेत्र की दक्षता आ गयी है इसका फायदा संस्थान को मिलना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें