पीजीआइ ट्रामा सेंटर रेप मामला
पीजीआइ कर्मचारी नेताओं ने की एसएसपी से मुलाकात
जांच तक न हो उत्पीड़न एसएसपी से मांग
पीजीआइ ट्रामा सेंटर में सामूहिक रेप के मामले को लेकर नर्सिग स्टाफ एसोसिएशन और कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग किया। मांग किया कि जांच पूरी होने तक किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न किया जाए यदि दोषी है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला, कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महामंत्री धर्मेेश कुमार, कर्मचारी महासंघ(एस) की अध्यक्ष सावित्री सिंह सहित अन्य का प्रतिनिध मंडल एसएसपी से गुरूवार को मुलाकात कर बताया कि ममाले पर संस्थान प्रशासन ने जांच समिति का गठन किया था जिसने रिपोर्ट भी दे दी है । रिपोर्ट में साबित हुआ कि कोई इस तरह की घटना ट्रामा सेंटर में नहीं हुई। । वरिष्ठ प्रशानकि अधिकारी भरत सिंह ने कहा कि हर स्तर पर जांच की गयी घटना नहीं हुई है । पुलिस जांच करे हम लोग पूरा सहयोग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें