शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

कैंसर मरीजों को दर्द से राहत दिलाएगी इंटरफेसियल प्लेन ब्लॉक तकनीक - कैंसर के अंतिम में दर्द रहित मिलेगी जिंदगी

 



पीजीआई में स्थापित हुई कैंसर के दर्द से राहत के लिए तकनीक 

 

कैंसर मरीजों को  दर्द से राहत दिलाएगी इंटरफेसियल प्लेन ब्लॉक तकनीक

 

कैंसर के अंतिम में दर्द रहित मिलेगी जिंदगी

 

 

दर्द के लिए खाने वाली दवाएं जब हो जाती है बेअसर, रोगियों को दर्द मुक्त बनाते हैं इंटरफेसियल प्लेन ब्लॉक तकनीक

 

 

अब गले, पेट से लेकर प्रोस्टेट कैंसर के कारण नहीं सहना पडेगा दर्द । कैंसर मरीजों को दर्द से राहत दिलाने के लिए संजय गांधी पीजीआई के पेन क्लिनिक के विशेषज्ञों ने इंटरफेसियल प्लेन ब्लॉक तकनीक उपयोग किया । इस तकनीक के जरिए अभी 25 से अधिक कैंसर मरीजों की जिंदगी दर्द रहित हो गयी है। इस तकनीक का विस्तार भी विशेषज्ञ करने की योजना पर काम कर रहे हैं। पेन क्लिनिक के प्रो. सुजीत गौतम और डॉ चेतना शमशेरी के मुताबिक चेस्ट में लंग कैंसर, पेट के अंदरूनी हिस्से जिसमें आमाशय, पैंक्रियाज, आंत , प्रोस्टेट कैंसर सहित अन्य  हिस्से में कैंसर होने पर दर्द होता है। इस दर्द के कारण कैंसर मरीज की जिंदगी काफी कठिन हो जाती है। इस दर्द से राहत दिलाने के लिए मार्फीन सहित दूसरी दवाएं दी जाती है लेकिन इन दवाओं के एक से तीन महीने बाद दवा की मात्रा बढ़ानी पड़ती है फिर भी राहत नहीं मिलती| ऐसे में दर्द से निजात दिलाने के लिए हम लोगों ने विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल अग्रवाल, प्रो.संजय धीराज , प्रो.संजय कुमार और डॉ संदीप खुबा के साथ मिल कर आईएफपीबी तकनीक उपयोग किया है

 

क्या है आईएफपीबी तकनीक

कई बार कैंसर के कारण सीने, पेट में दर्द के लिए कोई एक नर्व जिम्मेदार नहीं होती है ऐसे में दर्द से राहत दिलाने के लिए एक नर्व में दवा इंजेक्ट करना संभव नहीं होता है| फिर अल्ट्रासाउंड के जरिए देखते हुए छाती, पेट की मांसपेशियों के बीच नसों के रास्ते में दवा इंजेक्ट करते है, इससे उस जगह से जाने वाली सारी नर्व सुन्न हो जाती है, तथा रोगी को तब दर्द से राहत मिलती है

 

खास अंग के कैंसर के लिए खास नर्व को किया जाता है ब्लाक

विशेषज्ञों के अनुसार गर्दन, पेट, प्रोस्टेट, गर्भाशय, हड्डी आदि के कैंसर से पीड़ित रोगियों के दर्द को, दर्द जिस नर्व से पैदा होता है उदाहरण के लिए स्टेलेट गैंग्लियन, सीलिएक प्लेक्सस, सुपीरियर हाइपोगैस्ट्रिक आदि वहां पर दवा इंजेक्ट कर ब्लॉक करते है| इसे इंटरवेंशन पेन मैनेजमेंट कहा जाता है। खास नर्व में दवा अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे या सीटी से देख कर डाली जाती है। 

 

पेन मैनेजमेंट के लिए ले सकते हैं सलाह

विशेषज्ञों ने बताया कि पेन क्लिनिक की ओपीडी रोज न्यू ओपीडी में सोमवार से शनिवार चलती है। इस समय केवल कोरोना जांच की रिपोर्ट के साथ संपर्क कर सकते हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें