सोमवार, 28 दिसंबर 2020

खोजा एसाइटिस से राहत दिलाने के लिए नुस्खा

 

पीजीआइः खोजा एसाइटिस से राहत दिलाने के लिए नुस्खा

लिवर सिरोसिस के मरीजों को मिली राहत नुस्खे को मिली विश्व स्तर पर मान्यता  


लिवर सिरोसिस या पेट की दूसरी बीमारी के कारण पेट में पानी भरने की परेशानी(एसाइटिस) से निजात दिलाने के लिए संजय गांधी पीजीआइ ने एक नया नुस्खा खोज लिया है। इस नुस्खे से गंभीर मरीज की जिंदगी की डोर लंबी हो रही है। इस नुस्खे को जर्नल आफ क्लिनिकल एंड एक्परीमेंटल हिपैटोलाजी के अलावा अमेरिकन गैस्ट्रोइंट्रोलाजी सोसाइटी के अलावा तमाम पेट रोग विशेषज्ञों के संगठनों ने स्वीकार किया। इस नुस्खे का खोज करने वाले पेट रोग विशेषज्ञ डा. गौरव पाण्डेय ने 40 से अधिक एसाइटिस के मरीजों में शोध के किया है।  इससे मरीज की स्थित में काफी सुधार आया। विशेषज्ञों का कहना है कि पेट में पानी भरने( एसाइटिस) होने पर पानी निकाला जाता है जिसमें कई तरह की परेशानी की आशंका रहती है। नए नुस्खे में एलब्यूमिन के साथ फ्यूरोसीमाइड के खास मात्रा में मिला कर इंट्रावेनस चढाया जाता है। किस मरीज में कितना नुस्खा देना है यह स्थिति के आधार पर तय करते हैं। इस नुस्खे का कोई कुप्रभाव भी नहीं है। डा. गौरव ने लिवर  सिरोसिस में नुस्खा कारगर है

 

नए नुस्खे से बच गया 23 वर्षीय युवक का जीवन

 

यह तो साबित किया ही था हाल में ही बड़ चैरी सिंड्रोम से ग्रस्त 24 वर्षीय रजक जो क्लीनिकल इम्यूनोलाजिस्ट प्रो.विकास अग्रवाल के देख –रेख में भर्ती था । उनमें भी पेट में पानी भर गया जिसके कारण जीवन खतरे में पड़ गया था। प्रो.विकास ने डा. गौरव पाण्डेय के सहयोग से इस परेशानी से मुक्ति दिला कर उसका जीवन बचा लिया। रजक अब पूरी तरह ठीक है।    

क्या है एसाइटिस

लिवर सिरोसिस, बड चैरी सिंड्रोम सहित तमाम पेट की बीमारी में पेट की कैवटी में पानी भरने लगता है जिससे पेट फूल जाता है। कई बार स्थित गंभीर हो जाती है। लिवरकैंसरकंजस्टिव हार्ट फेलियर या किडनी जैसी अन्य बीमारियों की वजह से पेट (एब्डॉमिनल कैविटी) में पेल येलो या पानी की तरह तरल पदार्थ जमा होने लगता हैजिसे एसाइटिस कहते हैं। एब्डॉमिनल कैविटी और चेस्ट कैविटी डायफ्रम से अलग होती है।

 

यह होती है परेशानी

- पेट फूल जाना

-अचानक वजन कम होना

-पेट में सूजन आना

-लेटने के दौरान सांस लेने में परेशानी महसूस होना

-भूख कम लगना

-पेट में दर्द महसूस होना

-मितली और उल्टी होना

-सीने में जलन महसूस होना

क्यों होती है परेशानी

 

क्यो होता है एसाइिटस

लिवर में घाव की वजह से एसाइटिस की समस्या होती है। इससे ब्लड वेसेल्स में ब्लड का दवाब बढ़ता है। दवाब बढ़ने की वजह से एब्डॉमिनल कैविटी में तरल पदार्थ जमा होने लगता हैजिस कारण एसाइटिस की बीमारी होती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें