गुरुवार, 13 अगस्त 2020

सर्जरी के बाद मरीजों को अब जरा सा भी दर्द नहीं सहना पड़ेगा

 


सर्जरी के बाद दर्द होगा गायब

कुमार संजय, लखनऊ
1सर्जरी के बाद मरीजों को अब जरा सा भी दर्द नहीं सहना पड़ेगा। एनस्थीसिया विशेषज्ञों ने तय किया है सर्जरी के बाद दर्द से निजात दिलाने के लिए मल्टी मॉडेल पेन रीलिफ तकनीक अपनाई जाए। इस तकनीक में कई तरह के पेन किलर का इस्तेमाल तय मात्र में किया जाता है। अब तक दर्द से निजात दिलाने के लिए किसी एक पेन किलर का ही इस्तेमाल किया जाता रहा है जिससे कुछ मरीजों को दर्द सहना पड़ता है। 1 संजय गांधी पीजीआइ के एनस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर संजय धीराज, प्रो. देवेंद्र गुप्ता के मुताबिक इस नई तकनीक के इस्तेमाल पर सहमति बन गई है जिसका इस्तेमाल संस्थान में होने वाली सर्जरी के मरीजों पर किया जाएगा। रिसर्च सोसाइटी एनेस्थेसियोलॉजी क्लीनिकल फारमाकोलॉजी ने इस तकनीक के जरिए दर्द से निजात दिलाने पर सहमति जताई है। विभाग के पेन मैनजमेंट एक्सपर्ट प्रो.अनिल अग्रवाल के मुताबिक अभी मरीज के शरीर में एक ट्यूब के जरिए पेन किलर पहुंचाते हैं, साथ में एक प्रोब होता है जिससे दवा की मात्र मरीज के दर्द के अनुसार घटा-बढ़ा सकते है। इसी तकनीक के जरिए मल्टी मॉडल पेन रीलिफ भी इस्तेमाल की जाएगी। विशेषज्ञों ने कहा कि इस तकनीक का इस्तेमाल सोसाइटी पूरे प्रदेश के एनस्थीसिया विशेषज्ञों के लिए अपडेट करेगा।

सर्जरी के दो घंटे पहले तक पी सकेंगे पानी

विशेषज्ञों ने बताया कि अभी तक सर्जरी के दिन मरीज को सुबह से ही खाने और यहां तक कि पानी पीने से भी मना किया जाता है। अब मरीज सर्जरी से दो घंटे पहले तक पानी पी सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें