बुधवार, 29 दिसंबर 2021

अब डायबिटीज मरीजों के शुगर पर हर 10 मिनट पर पल रहेगी नजर

 

अब डायबिटीज मरीजों के शुगर पर हर पल रहेगी नजर

 पीजीआई ने शुरू किया नया मॉनिटरिंग सिस्टम

कुमार संजय। लखनऊ

डायबिटीज के कुछ मरीज ऐसे होते है जिनमें शुगर स्तर में बहुत उतार चढ़ाव होता है। यह स्थिति मरीज के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। शुगर के स्तर पर लगातार नजर रखना संभव नहीं था ऐसे में इलाज भी काफी जटिल था लेकिन इस परेशानी से निपटने के लिए संजय गांधी पीजीआई के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट प्रो. सुशील गुप्ता ने कंटीन्यूअस ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया है। इस सिस्टम से हर 15 से 20 मिनट में शुगर का स्तर डिजिटल के रूप में रिकॉर्ड होता रहता है। इस रिकॉर्ड के आधार इलाज की दिशा तय की जाती है। प्रो. सुशील गुप्ता के मुताबिक एक चिप जिसमें निडिल लगा होता है स्किन में चिपका दिया जाता है यह चिप एक डिवाइस से जुडा होता है जो शुगर लेवल को रिकॉर्ड करता है। शुगर के स्तर के पैटर्न के आधार इलाज की दिशा तय करते है।  पुराने शुगर के मरीज, इंसुलिन पर रहने वाले सहित कई दूसरे परेशानी के मरीजों में शुगर का लेवल हाई –लो होता है । हर महीने 10 से 15 मरीजों में इस सिस्टम से शुगर लेवल की मॉनिटरिंग की जरूरत पड़ रही है।


इंटेस्टियल फ्लूड में मापी जाती है शुगर


प्रो. सुशील के मुताबिक रक्त में शुगर का लेवल सामान्य तौर पर देखा जाता है लेकिन कंटीन्यूअस सिस्टम में त्वचा में स्थित इंटेस्टियल द्रव में उपस्थिति शुगर के चिप मॉनिटर करता है। चिप से कनेक्ट छोटी निडिल सेंसर के रूप में काम करता है। रक्त या इंटेस्टियल द्रव में शुगर का स्तर बराबर होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें