विवाह संस्कार है फंक्शन मत बनाए
सनातन में मेहदी कोई संस्कार नहीं लेकिन हो रहा है
संस्कार केवल विवाह है लेकिन विवाह फंक्शन हो गया है। आज कल मेहदी पता नहीं कहा से आ गया है। सारे विवाह का सत्यानाश फोटो सेशन में हों रहा है। पंडित जी रहा देखते रहते है मंडप में पंडित जी से जल्दी करने को कहते है। संस्कार को फंक्शन मत बनाए। एल डी ए कॉलोनी सेक्टर एल में आयोजित भागवत कथा में श्री राम शरण शास्त्री ने कहा कि रामायण का ठेका हो रहा है। कोई खुद पढ़ने वाला नहीं है। बच्चों और खुद पांच दस दोहा पढ़वाए। संस्कार जिंदा रखिए। बहुत तेजी से संस्कार का हनन हो रहा है। सुंदरता के लिए महिलाएं मां गौरी और पुरुष अश्विनी कुमार की पूजा करे । नारद जी ने अश्वनी कुमार की पूजा किया कहा जेहि विधि नाथ होय हित मोरा करहूं वेगी दास में तोरा ,,,अश्वनी कुमार ने वही रूप दिया जिसमें नारद जी का हित था। शास्त्री जी ने कहा कि हम जहां रहे वही की बात करे। पुत्र के सामने दूसरे के पुत्र , पत्नी के सामने दूसरे स्त्री की बात न करे। कथा में मानवेंद्र सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, अमन मिश्रा , मनीषा मिश्रा, प्रीति चौरसिया,मधु सिंह, ईशान यादव,राकेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग के सहयोग से साहूहिक कथा हो रही है।