नया शंट नियंत्रित रखेगा दिमाग में पानी
हाइड्रोसेफलस का आधुनिक तकनीक से हुआ पहली बार पीजीआई में इलाज
अब दोबारा बिना सर्जरी नियंत्रित किया जाएगा दिमाग में पानी
पहली बार हाइड्रोसेफलस ग्रस्त में लगा प्रोग्राम्ड शंट
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों ने पहली बार हाइड्रोसेफलस से ग्रस्त मरीज में प्रोग्राम्ड शंट रोपित किया है। 55 वर्षीय प्रमोद में यह शंट लगाया गया है। इस शंट की खासियत है कि दिमाग पानी की मात्रा नियंत्रित करने के लिए दोबारा ओपेन सर्जरी नहीं करनी पड़ेगी । इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फोर्स के जरिए बाहर से पानी की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकेगा। शंट रोपित करने वाले न्यूरो सर्जन प्रो. वेद प्रकाश, प्रो. अरुण श्रीवास्तव एवं विभाग के प्रमुख प्रो. राजकुमार ने बताया कि संस्थान में इस तरह का शंट पहली बार रोपित किया गया। मरीज के हालत में काफी सुधार है। विशेषज्ञों ने बताया कि दिमाग में 24 घंटे में 600 मिलीलीटर पानी बनता है लेकिन दिमाग में केवल 120 से 125 मिलीलीटर ही रहता है बाकी पानी खून के जरिए निकल जाता है। कई बार पानी की अतिरिक्त मात्रा दिमाग से नहीं निकल पाता है जिसके कारण कई तरह की परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए दिमाग में शंट लगाया जाता है तो अतिरिक्त पानी को पेट में निकाल देता है। सामान्य शंट( छाबड़ा शंट) जो अब तक लगते रहे है इसमें पानी की मात्रा अधिक या कम हो सकती है दिमाग में । इस परेशानी को दूर करने के लिए दोबारा सर्जरी की जरूरत पड़ती है । प्रोग्राम्ड शंट में पानी की मात्रा को प्रोग्राम डिवाइस के जरिए शंट के चेंबर को एडजस्ट किया जाता है जिससे पानी की मात्रा जरूरत के अनुसार दिमाग में रखा जाता है। यह मरीज पार्किंसंस की आशंका के साथ न्यूरोलॉजी में आए थे लेकिन बीमारी दूसरी निकली।
क्या होता है शंट
शंट एक ट्यूब बहुत ही पतला ट्यूब होता है जिसे दिमाग के निलय से पेट में जोडा जाता है। इससे दिमाग का अतिरिक्त पानी( सीएसएफ) पेट में निकल जाता है।
क्या है हाइड्रोसेफलस
हाइड्रोसेफलस में दिमाग के वेंट्रिकल्स (गुहाओं) में तरल पदार्थ के तय मात्रा से अधिक बनना होता है। अत्यधिक तरल पदार्थ गुहाओं के आकार को बढ़ाता है और मस्तिष्क पर अत्यधिक दबाव डालता है। सेरेब्रोस्पाइनल तरल पदार्थ के रूप में जाना जाने वाला द्रव रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क में बहता है। अत्यधिक सेरेब्रोस्पाइनल तरल पदार्थ का दबाव मस्तिष्क के ऊतकों को नष्ट करता है और मस्तिष्क में गंभीर हानि का कारण बनता है।
नार्मल प्रेशर हाइड्रोसेफलस में यह होती है परेशानी
- याददाश्त में कमी होती है जो बढ़ती जाती है
- पेशाब और मल पर नियंत्रण खत्म का कम हो जाता है
- चलने की गति कम हो जाती है, पैर में भारीपन आ जाता है